Ghaziabad : आई0 टी0 एस संस्थान के चेयरमैन डा आर पी चड्ढा जी, वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा जी, लेडी वाइस चेयरमैन श्रीमती लतिका चड्ढा और निदेशक पी आर श्री सुरिंदर सूद ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया।
खचाखच भरे हुए चाणक्य सभागार में छात्रों ने अपने चहेते सितारों का स्वागत भरपूर उत्साह व करतल ध्वनि के साथ किया।
यारियां 2 के स्टार्स ने छात्रों को बताया कि यह एक हल्की फुल्की कॉमेडी फिल्म है जो परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठ कर एन्जॉय कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म के निर्माण में सभी ने कड़ी मेहनत की है और उन्होंने छात्रों से बड़ी संख्या में अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ जा कर फिल्म देखने का अनुरोध किया।
फिल्म यारियां 2 के स्टार्स ने छात्रों के साथ खूब मस्ती की और अपनी फिल्म के गीतों पर छात्र-छात्राओं के संग जमकर ठुमके भी लगाए। चाणक्य सभागार ने छात्रों अपने चहेते स्टार्स के साथ खूब तस्वीरें खींची।
0 टिप्पणियाँ