गाजियाबाद: नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान मे उपनिदेशक श्री देवेंद्र कुमार के निर्देशन में इन्दिरा महिला विकास तथा प्रशिक्षण संस्था की अध्यक्षा श्रीमती माया चौहान के सहयोग से आज बंथला में वायु सेवा सप्ताह के अंतर्गत कैच दा रेन, जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन तथा स्वच्छ भारत 3.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ में लोनी नगर पालिका के अध्यक्षा श्रीमती रंजना धामा के संबोधन से हुआ। इस अवसर पर उन्होंने लड़कियों को आगे बढ़-चढ़कर खेल कूद मे आगे आने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में जल संरक्षण, जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन तथा जल के पुनः उपयोग के विषय में एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें नेहरू युवा केन्द्र, गाजियाबाद के उपनिदेशक श्री देवेंद्र कुमार ने बताया कि पृथ्वी लगभग दो तिहाई भाग यानी 71% जल से ढका हुआ है जिसके कारण अंतरिक्ष से देखने पर पृथ्वी का रंग नीला दिखाई देता है इसीलिए इसे नीला ग्रह भी कहते हैं इसके बावजूद पीने का जल कुल जल का 3% है जिस स्थान पर हम रहते हैं यह गंगा जमुना के दोआब का भाग है जहां हम लोगों को जल की कमी नहीं खलती है। यदि हम मध्य प्रदेश तथा राजस्थान जैसे राज्यों से तुलना करें तो हमें देखने में मिलेगा कि वहां की अधिकतर लड़कियां पीने के जल को एक-एक दो-दो किलोमीटर से लाने पर ही लगी रहती हैं जिससे उनकी शिक्षा प्रभावित होती है। अतः हम सब लोगों का यह कर्तव्य बनता है की गावों में समर्शीबल से होने जल के दुरुपयोग को कम करने पर लोगो को जागरूक करे तथा हमारे सभी युवा साथी अपने परिवार वालों, साथियों, रिश्तेदारों तथा समाज को यह संदेश फैलाने में अपना सहयोग करें कि हम जल का दुरुपयोग ना करें और आने वाले पीढ़ी को इस प्राकृतिक संसाधन से वंचित न करें l कार्यक्रम के अंत में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत 3.0 पर भी सभी वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किया तथा इस अभियान को चलाने में सब के सहयोग की अपील की गई। कार्यक्रम में उपस्थित श्री विनोद कुमार बालियान सब इंस्पेक्टर लोनी ने कहा कि यदि सभी जिस प्रकार अपने घर के अंदर सफाई करते हैं उसी प्रकार यदि सभी अपने घरों के सामने में सफाई कर लें तो स्वच्छ भारत का उद्देश्य पूरा हो जाएगा। 400 मीटर की दौड़ में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान क्रमश: भूमिका , अनु तथा हिमानी ने प्राप्त किया । 200 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान कशिश द्वितीय स्थान काजल तथा तृतीय स्थान स्वामी ने प्राप्त किया सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में श्रीमती रेखा चौधरी, श्री तालिब, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक,श्री सतबीर गोला सुराना, श्री अंकित त्यागी, अनूप, श्रीमती पूनम, श्रीमती प्रवेश आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन श्री बालचंद्र नागर ने किया।
0 टिप्पणियाँ