आज कार्यशाला के तृतीय दिवस पर छात्राओं को योगाचार्य मिस निशा द्वारा सेल्फ डिफेंस व योगा सिखाया गया तथा महिला सशक्तिकरण व पिंक बूथ से मुख्य अतिथि सब इंस्पेक्टर सीमा जी लोहिया नगर द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने सभी छात्राओं को पिंक बूथ की सुविधाओं से अवगत कराया तथा छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति सचेत व जागरूक किया l
प्रस्तुत कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्य डॉ. नीतू चावला, रजिस्ट्रार शशि खन्ना और संयोजिका गीतांजलि खुराना की भी शामिल रहींl
0 टिप्पणियाँ