Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पूर्व पार्षद सरदार सिंह भाटी के प्रयासो से 83 लाख 56 हजार रुपए की लागत से 80 फूट रोड़ विक्रम एंक्लेव शालीमार गार्डन रोड़ का उद्घाटन पार्षद पप्पू पहलवान एवम पार्षद रवि भाटी ने नारियल फोड़कर किया

Ghaziabad :पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी ने बताया इस रोड़ का निर्माण कार्य 8356000 रुपए की लागत से होगा यह रोड़ 80 फूट रोड़ विजय गोतम की पुलिया से वजीराबाद रोड़ तक निर्माण कार्य होगा और दोनों साइड इंटरलॉकिंग टाइल लगेगी इस रोड़ के बनने से क्षेत्र की जनता को आने जाने मे लाभ मिलेगा l

पार्षद पति एवम महामंत्री पप्पू पहलवान ने बताया यह रोड़ मुख्य मार्ग है जो दिल्ली से वजीराबाद रोड़ से होकर डोमेस्टिक हिंडन एयरपोर्ट को जोड़ती है इस रोड के बनने से कम से कम 10 वार्डो की जनता को फायदा मिलेगा यह रोड़ वार्ड 37 विक्रम एंक्लेव से होकर वार्ड 78 शालीमार गार्डन से होकर गुजरता है दोनों वार्डो का प्रमुख रोड़ है l

पार्षद रवि भाटी ने बताया इस रोड़ का निर्माण कार्य आज से प्रारंभ हो गया है यह रोड़ महापौर श्रीमती सुनीता दयाल जी एवम पूर्व पार्षद सरदार सिंह भाटी जी , पार्षद पप्पू पहलवान जी के प्रयासों से इस रोड़ का निर्माण कार्य हो रहा है l यह रोड़ काफी क्षतिग्रस्त हो गई है आने जाने वाले क्षेत्रवासियो को काफ़ी परेशानी का सामना पढ़ रहा था आए दीन रोड टूटने एवम सड़क में गड्डे होने के कारण ई रिक्सा एवम यात्री गिर जाते थे एवम कई गाड़ियों का एक्सिडेंट जैसे हादसे भी रोड टूटने की वजह से होते रहते थे यह रोड़ शालीमार गार्डन का मुख्य मार्ग हे जिससे हजारों लोगों का आवागमन प्रतिदिन इस मुख्य मार्ग से रहता है अब इस सड़क निर्माण होने से जनता को काफ़ी राहत मिलेगी l

इस मौके पर भाजपा नेता कैलाश यादव, D.N कॉल , भूषण लाल जी, मुकेश यादव आरडब्ल्यूए अध्यक्ष,शिव कुमार, संदीप वर्मा,दीपक, प्रियंका सोलंकी, प्रतीक माथुर, अवधेश ठाकुर, अशोक भाटी, दीपक सैन, हर्ष चंदेला,सीमा सिंह ,अनीता राणा , सोनू चौधरी, मोनू,मुनेश कसाना,निशा चौहान ,अनुज गुप्ता , दीपक मिश्रा, सोमनाथ चौहान, नीतीश शर्मा, इत्यादि लोग उपस्थित रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ