Ghaziabad : नवरात्र के शुरू होते ही भरत में त्योहारों का दौर शुरू हो जाता है नवरात्रों के दौरान जिसमें शक्ति की पूजा दुर्गा के रूप में की जाती है भक्तगणों को आशीर्वाद पाने के लिए माता के भक्ति नवरात्रि का व्रत रहकर शक्ति से यश कीर्ति गौरव की प्राप्ति के लिए माता को प्रसन्न कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं इसी कड़ी में समूचे देश में प्रदेशों के अनुसार मां शक्ति की पूजा नो दुर्गा के रूप में भक्तगण उनकी उपासना करते हैं वही अपने-अपने तरीके से माता के भक्ति गरबा और डांडिया रास का रंग चारों ओर बिखरने लगता है। मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए जगह-जगह गरबा नृत्य और डांडिया रास का आयोजन किया जाता है। खूबसूरत पारंपरिक पोशाक और डांडियों की खनक नवरात्र के इस माहौल को और भी खुशनुमा बना देते हैं। यह जानकारी डॉक्टर निधि वर्मा ने देते हुए बताया इस नवरात्र को दौरान उनका फोटोशूट हुआ जिसमें मेकअप आर्टिस्ट कुसुम मिश्रा ने उनका मेकअप किया डा निधि वर्मा हर त्यौहार को बहुत प्यार से मनन पसंद करती हैं मनको अपने सारे त्यौहार से बहुत प्यार है इसलिए वह हर त्यौहार पर अपने को एक अपने नये चरित्र में दिखाई देता है डॉ निधि बताती है हर व्यक्ति को खुश रहना चाहिए और सर्वात्मका सोच के साथ हर त्यौहार को दिल से मानना चाहिये ,डॉ. निधि ने कहा कि भगवान मेरी बहुत आस्था रखती हैं,
0 टिप्पणियाँ