Ghaziabad : भारतीय किसान यूनियन( भानू )के राष्ट्रीय महासचिव एवं राष्ट्रीय क्रांति दल के जिला अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा का लोधी गार्डन दिल्ली में उनके साथियों ने स्वागत किया।सभी ने फूल माला पहनाकर सम्मानित किया उन्होंने कहा कि शिवकुमार शर्मा योग्य व्यक्ति हैं और ऐसे ही ऊंचाइयों पर पहुंचते रहेंगे। शिवकुमार शर्मा ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह सहित सभी का धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा की जो विश्वास मेरे साथी मुझ पर जताते हैं उस पर मैं खरा उतरने का सदैव पर्यतन करता रहूंगा। और उनके प्रेम और आशीर्वाद के कारण ही मैं यहां तक पहुंच पाया हूं और उनके आशीर्वाद से आने वाले समय में किसानों का अहित कभी नहीं होने दूंगा और जो भी सहायता मुझसे बनेगी उसको मैं सदैव करता रहूंगा इस अवसर पर प्रमुख रूप से गौरव सैनी एसडीएम (साउथ), ए कुमार एक्साइज कमिश्नर,सुनील यादव प्रेसिडेंट बीजेपी युवा मोर्चा , सर्वेश हिंदुस्तान टाइम्स, एसपी सिंह एक्स कस्टम चीफ , मिनिस्टर सांगवान असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नर ,संग्राम पटनायक एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, सुनील सहगल एडवोकेट, हरविंदर सैनी (टोनी) प्रेसिडेंट रोज पार्क क्लब आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ