Ghaziabad : आई० टी० एस० मोहन नगर परिसर में एम० सी० ए० पाठ्यक्रम के २७ वें बैच के ओरिएंटेशन कार्यक्रम *"अभिविन्यास - 2023* का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रो० एम० एम० पंत (पूर्व प्रो वाईस चांसलर इग्नू तथा फाउंडर चेयरमैन प्लेनेट ईडीयू ), विशिष्ठ अतिथि डॉ० अमिताभ राजन ( रिटायर्ड आई ० ए० एस० तथा चेयरमैन आर० बी० आई ० सर्विसेज बोर्ड ) तथा श्री अरविन्द ठाकुर ( मेंबर बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट एन० आई० आई० टी० यूनिवर्सिटी),आई० टी० एस० समूह के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चढ़्ढा , मुख्य वक्ता श्री गणेश विश्वनाथन (वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं सीआईओ, एथेंट टेक्नोलॉजीज) आई० टी० एस० मोहन नगर के आई० टी० विभाग के निदेशक डॉ० सुनील कुमार पांडेय, एम० सी० ए० विभाग की संयोजिका प्रो० पूजा धर तथा सह संयोजिका प्रो० स्मिता कंसल के द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
आई० टी० एस० समूह के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने अपने स्वागत सम्बोधन में नवप्रवेशी छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि आई० टी० एस० हमेशा शिक्षा की उच्चतम गुणवत्ता प्रदान करने के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का अर्थ केवल ज्ञान प्राप्त करना ही नहीं है, बल्कि समय के साथ विचारशीलता, नेतृत्व कौशल, और सामाजिक जवाबदेही की भावना को भी विकसित करने के बारे में है।
इसके उपरांत आई० टी० विभाग के निदेशक डॉ० सुनील कुमार पांडेय ने अपने सम्बोधन में सभी नए छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि आई० टी० एस० छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सर्वदा प्रतिबद्ध रहा है तथा यहाँ छात्रों को अनुभवी शिक्षकों से शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा, महत्वपूर्ण अनुसंधान और परियोजनाओं में शामिल होने का और अपने सहयोगियों के साथ काम करने का अवसर मिलेगा। इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम का उद्देश्य है कि छात्रों को हमारी शैक्षिक संस्कृति, कैम्पस सुविधाओं, और उनके शैक्षिक और व्यक्तिगत विकास को समर्थन देने वाले विभिन्न संसाधनों से परिचित किया जाए।
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि प्रो ० एम० एम० पंत ने जहाँ सूचना प्रौद्योगिकी के विकास पर चर्चा करते हुए गत दशकों में चरणबद्ध रूप में परिवर्तनों एवं नवीन तकनीकों के विकास पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने सम्बोधन में कहा कि आज के परिपेक्ष्य में विश्वविद्यालय पाठ्यक्रमों के साथ साथ सामयिक रूप से प्रयोगी कौशल एवं तकनीकों को समझने एवं निपुणता विकसित करने कि अत्यंत आवश्यकता है । उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज वर्चुअल रियलिटी, बिग डाटा, रोबोटिक्स, मोबाइल अनुप्रयोग इत्यादि ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें रोजगार एवं स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं जिनके द्वारा अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते है। आवश्यकता इस बात की है की उसके लिए पूरे मन से प्रयास किया जाये। उन्होंने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
अपने सम्बोधन में विशिष्ठ अतिथि डॉ० अमिताभ राजन ने छात्रों को भविष्य में आने वाली चुनौतियों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि छात्र समय का सदुपयोग करके तथा अपनी लगन एवं परिश्रम से किसी भी प्रकार कि चुनोतियों का डट कर सामना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आई० टी० एस० द्वारा किये गए प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का सफर एक परिवर्तनात्मक होता है। यह छात्रों को ज्ञान के साथ-साथ विचारशीलता, समस्या समाधान कौशल, और दुनिया के प्रति एक व्यापक दृष्टिकोण विकसित करने में मदद करता है।
इसके उपरांत विशिष्ठ अतिथि श्री अरविन्द ठाकुर ने अपने सम्बोधन में सभी सभी नए छात्रों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह छात्रों के जीवन का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का सफर एक परिवर्तनात्मक होता है। यह छात्रों को ज्ञान के साथ-साथ विचारशीलता, समस्या समाधान कौशल, और दुनिया के प्रति एक व्यापक दृष्टिकोण विकसित करने में मदद करता है।
इसके उपरांत मुख्य वक्ता श्री गणेश विश्वनाथन ने सभी नव प्रवेशी छात्रों को आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अच्छी पुस्तकें पढ़नी चाहियें। उन्होंने कहा कि आज के प्रतियोगितापरक वातावरण में छात्रों को लगातार परिश्रम करने कि आवश्यकता है।
अपने सम्बोधन में एम० सी० ए० कार्यक्रम की संयोजिका प्रो० पूजा धर ने कहा कि आई० टी० एस० अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव कार्यरत रहता है। इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने सभी छात्रों का स्वागत किया तथा उन्हें संस्था द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने छात्रों को कहा कि मैं आपको सलाह देती हूँ कि वे यहाँ न केवल अपने शैक्षिक प्रयासों में उत्कृष्टता प्राप्त करके, बल्कि साक्षरता कार्यक्रमों, क्लब्स, और समुदाय सेवा में सक्रिय भाग लेकर अपने समय का सदुपयोग करें।
पांच दिन चलने वाले कार्यक्रम अभिविन्यास में कर्नल (डॉ०) इंदरजीत सिंह ( मुख्य साइबर सिक्योरिटी अफसर, वारा टेक्नोलॉजी प्रा० लि०) तथा प्रो० आशुतोष सिंह (निदेशक आई०आई०आई०टी०, भोपाल), श्री आनंद अग्रवाल( हेड ऑफ़ आई०टी० एंड सिक्योरिटी एसर लि०), ऑथर शैरी( सुप्रसिद्ध इंटरनेशनल पब्लिक स्पीकिंग कोर्स), डॉ० ताज़ीन(डायरेक्टर, आई ० ए०आर० ए० रिसर्च सोलूशन्स प्रा० लि०) तथा ने अपने विचार साझा किये ।
इस कार्यक्रम के चतुर्थ दिन एम० सी० ए० पाठ्यक्रम के पुरातन छात्रों के साथ एक संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमे उन्होंने नवप्रवेशी छात्रों को सम्बोधित किया तथा उनका मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर एम० सी० ए० विभाग के संकाय सदस्य तथा छात्र उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ