बागपत, उत्तर प्रदेश। बागपत नगर के वात्सायन पैलेस में लायंस क्लब बागपत डी 321 सी 1 के अध्यक्ष और उनके निदेशक मण्ड़ल का अधिष्ठापन समारोह बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। वर्ष 2023-24 के अधिष्ठापन समारोह में महेश शर्मा को लगातार दूसरी बार लायंस क्लब बागपत का अध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर लायंस क्लब बागपत के दूसरी बार अध्यक्ष चुने गये महेश शर्मा ने कहा कि क्लब ने उन पर भरौसा जताते हुए उन्हें जो दूसरी बार अध्यक्ष बनाया है, वह उस पर एकदम खरा उतरेंगे और लायंस क्लब बागपत को ओर भी ऊंचाईयों पर ले जाने का काम करेंगे। लायंस क्लब बागपत द्वारा अधिष्ठापन समारोह में मण्ड़लाध्यक्ष पंकज विजलवान, अन्तराष्ट्रीय निदेशक विनय मित्तल, पूर्व मण्ड़लाध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल, पूर्व मण्ड़लाध्यक्ष आलोक भटनागर, उप मण्ड़लाध्यक्ष प्रथम एके मित्तल, पूर्व मण्ड़लाध्यक्ष अरविन्द संगल, पूर्व मण्ड़लाध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, उप मण्ड़लाध्यक्ष द्वितीय विनय सिसोदिया, रीजन चेयरमैन संदीप गोयल, जोन चेयरमैन एमजेएफ गजेन्द्र बली को आमंत्रित किया गया था। अधिष्ठापन समारोह में मंच का संचालन वाईपी सागवान और यमुना इंटर कॉलिज बागपत के पूर्व प्रधानाचार्य एवं प्रमुख समाज सेवी जयपाल शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी राजपाल शर्मा वात्सायन पैलेस वाले, समाजसेवी सुनील मित्तल बड़ौत, कार्यक्रम चेयरमैन वेद प्रकाश भारद्वाज, कार्यक्रम उप चेयरमैन विपिन यादव, सचिव विजयपाल यादव, कोषाध्यक्ष प्रमोद प्रकाश शर्मा, कार्यक्रम संयोजन एमजेएफ डॉ सुरेश कौशिक, कार्यक्रम सह संयोजक हाजी यासीन, नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, अनिल वशिष्ट पावला बेगमाबाद, प्रधान श्रद्धानन्द त्यागी पदड़ा, विजयपाल सिंह तोमर एड़वोकेट, राधेश्याम शर्मा, दीपक गुप्ता पेट्रोल पम्प वाले, राजकुमार शर्मा शिक्षक, मास्टर बशीर अहमद, प्रवीन गुप्ता बड़ौत, प्रमुख समाजसेवी दीपक गोयल टटीरी, अरविन्द गोयल, एड़वोकेट जेपी गुप्ता, गौरव गोयल सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ