साहिबाबाद। श्याम पार्क कॉलोनी में स्थित आर्यन एकेडमी जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधतंत्र एवं रामकली प्यारेलाल जनसेवा पीठ ने स्कूल परिसर में गांधी जयंती के साथ-साथ लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती का आयोजन किया । इस अवसर पर रामकली प्यारेलाल जनसेवा पीठ द्वारा जनपद गाजियाबाद के रहने वाले नागरिकों, जिन्होंने जनपद के सामाजिक, सांस्कृतिक , धार्मिक और राष्ट्रीय महत्व के अवसरों पर समाज सेवा और जन सेवा के क्षेत्र में निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कीं हो और उल्लेखनीय काम किया हो उनको सम्मानित करने का काम किया गया। गांधी जयंती और शास्त्री जी की याद में कॉलोनी के नागरिकों, आर्यन स्कूल की शिक्षिकाओं के साथ छात्रों ने दोनों महान आत्माओं के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया । कक्षा 7 की छात्रा अंशिका चौहान ने अंग्रेजी में और इसी कक्षा के छात्र आयुष ने हिंदी भाषा में दोनों महापुरुषों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ अहिंसक ढंग से लड़ाई लड़ी और देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । शास्त्री जी के बारे में आयुष ने बताया की पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे युद्ध में देश का प्रधानमंत्री रहते हुए लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान नारा दिया जो आज भी देशवासियों के लिए उतना ही महत्वपूर्ण और प्रेरक है।
इस वर्ष गांधी जयंती को देश भर में 'स्वच्छांजलि' के रूप में मनाया जा रहा है अतः इस मौके पर आर्यन एकेडमी स्कूल के छात्रों ने जिन में वर्षा यादव, खुशी कुमारी , अनन्या, शमशीर और अमित के साथ आर्यन ने गांधी जी की भूमिका में और श्वेता ने भारत माता बनकर देश में गंदगी के दुष्परिणाम को एक लघु नाटिका पेश कर स्वच्छ भारत मिशन को हृदय से अपनाकर एक आदर्श और स्वच्छ भारत �
0 टिप्पणियाँ