Hot Posts

6/recent/ticker-posts

श्री राम-भरत मिलाप से कुछ सिखने की जरुरत है मुश्लिम होकर अलाउदीन खान बोले भगवान श्री राम हमारे है

Ghaziabad : रमायण कला संगम समिति लाजपत नगर के द्वार चल रही रामलीला के मंचन से पहले रामायण कला संगम समिति लाजपत नगर के अध्यक्ष श्री बिक्रम सिंह व उनकी समिति के सदस्यों के द्वारा आलुदीन खान, पूर्व पार्षद श्री अनिल राणा, डॉ श्री अनिल राघव विश्व हिन्दू परिषद कार्य अध्यक्ष, पार्षद झंडापुर भूपेंद्र उपाध्याय को पटका और चादर ऊढ़ा कर सम्मानित किया गया| अलुदीन खान ने बतया की हिन्दू मुस्लिम एकता के बिच जो कुछ चन्द लोग खाई पैदा करने का काम कर रहे है उमको हम जवाब देना चाहते है की वह अपना रास्ता बदल दे क्युकी ये भारत देश है यहाँ राम राज है हम किसी को भी इस खाई को पैदा नही करने देगे क्युकी राम भी हमारे है | आज के समय में भगवान को बाटने का कम कुछ लोग कर रहे है ऐसा हम होने नही देंगे हिन्दू मुश्लिम दोनों के खून लाल है जब उसमे कोई भेद नही है तो हम सब आपस में क्यों भेद करे, आज के समय के लोगो को भरत राम मिलाप से भी बहुत कुछ सिखने की जरुरत है, भगवान राम हम सब के भगवान है हमे बाटने का काम कोई ना करे, डॉ अनिल राघव ने सभी को सम्भोदित करते हुवे अपील की हम सबको जो आज प्रधानमंत्री मोदी जी ने तोफा रेपिड मेट्रो दी है हमे सबको उसकी साफ सफाई रखने की जरुरत है, सम्मानित करने वालो में अध्यक्ष बिक्रम सिंह बैंसला, महासचिव अशोक चौधरी संरक्षक नीटू चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्कर गुप्ता, कोषाध्यक्ष के.के. सिंह, मीडिया प्रभारी मोहित शर्मा, सचिव सालिकराम सिंह, वीरेंद सिंह मास्टर जी, विनय कुमार, आशीष पंडित, अनिल सिरोही, अभिमन्यु मिश्रा, पंकज गोयल, टैंक बहादुर (टिंकू), सुरेश कसाना, बी.एल. गोस्वामी, बिजेंद्र सिंह मास्टर जी, के.के. सिंह, चेतन ठाकुर, आशीष जैन, आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ