Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सीता हरण लीला का मंचन देख दर्शक हुए रोमांचित

Ghaziabad : रामायण कला संगम समिति लाजपत नगर के तत्वावधान में रामलीला मैदान लाजपत नगर में आयोजित रामलीला में प्रभु श्रीराम मुनि के साथ आश्रम पहुंचते हैं। मुनि पंचवटी में कुटी बनाकर राम, सीता और लक्ष्मण के रहने की व्यवस्था कराते हैं। यहीं पर रावण की बहन सूर्पनखा आती है, लक्ष्मण उसकी नाक काट लेते हैं। कटी नाक लेकर सूर्पनखा खर दूषण के पास जाती है। प्रभु राम और खर दूषण के बीच युद्ध होता है जिसमें दोनों भाइयों की मौत प्रभु राम के हाथों होती है। इसके बाद सूर्पनखा रावण के दरबार में खर दूषण के मारे जाने की सूचना देती है। बाद में रावण धोखे से माता सीता का हरण कर अपने साथ लंका ले जाता है। इस दौरान अध्यक्ष बिक्रम सिंह, संरक्षक नीटू चोधरी, महासचिव अशोक चोधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्कर गुप्ता, कोषाध्यक्ष के.के. सिंह, मीडिया प्रभारी मोहित शर्मा, सचिव सालिकराम सिंह, वीरेंद सिंह मास्टर जी, विनय कुमार, आशीष पंडित, अनिल सिरोही, अभिमन्यु मिश्रा, पंकज गोयल, टैंक बहादुर (टिंकू), सुरेश कसाना, बी.एल. गोस्वामी, बिजेंद्र सिंह मास्टर जी, के.के. सिंह, चेतन ठाकुर, आशीष जैन, निराधार शर्मा, डॉ अनिल राघव, अलाउदीन खान, आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ