Ghaziabad : पूर्वांचल कालिदास नवयुवक विकास समिति के सभी पद अधिकारी और महिलाओं द्वारा छठ महापर्व पर सरकारी अवकाश सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के लिए माननीय श्री जिला अधिकारी महोदय जी को विज्ञापन दिया । छठ पर सरकारी अवकाश का मुख्य कारण यही है की छठ 72 घंटो का पर्व है ऐसे में यदि घर के सदस्य उपस्थित न हो तो वर्तियो को पूजा के सारे कार्य अकेले करना पड़ता है
और यदि घर के सदस्यों उपस्थित हो तो वर्तियो को अपना वर्त पूरा करने में आसानी होती है । संस्था अध्यक्ष अशोक साह जी ने और सभी पद अधिकारी ने माननीय श्री जिला अधिकारी जी से अनुरोध किया की दिवाली से पहले छठ घाट का सभी कार्य पूरा हो जाए क्युकी दिवाली के बाद काफी अवकाश पड़ जाता है जिसे व्यस्थापक को काफी कठिनाई होती है । इस मौके पर दीपक कुमार , श्रीकान्त सिंह , विष्णु अवस्थी , श्रीयांश सिंह , मुन्ना कुमार , उषा पांडे , पूनम सिंह , बिना गुप्ता , सीमा सिंह , राधा , सुधा तिवारी , मधु तिवारी , कंचन सिंह उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ