पर्यटन दिवस के अवसर पर शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित
गाजियाबाद। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा जनपद गाजियाबाद के युवा पर्यटन क्लब का स्थानीय शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में पांच शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को स्थानीय शैक्षिक भ्रमण कराने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। उक्त पर्यटन क्लब के छात्र- छात्राओं को नवयुग मार्केट, बलिदान पथ, दुर्गा भाभी चौक, दूधेश्वरनाथ मंदिर, जवाहर गेट, भगत सिंह सर्किल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क एवं शहीद स्मारक स्थल का भ्रमण कराया गया।
उक्त आयोजन का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में पर्यटन के प्रति जागरूकता एवं रुचि को बढ़ावा देना तो है ही, साथ ही विद्यार्थियों में हमारे इतिहास, संस्कृति और भौगोलिक संरचनाओं को समझाना भी था। गाज़ियाबाद का इतिहास रामायण, महाभारत से लेकर, छत्रपति शिवाजी और 1857 के संग्राम तक किस तरह से जुड़ा हुआ है और कैसे यह धरती इन सबकी साक्षी रही, विद्यार्थियों ने यह सब सुन कर दांतों तले उंगली दबा ली। इस पहल एवं अद्भुत भ्रमण संचालन स्थानीय पर्यटन विभाग के समन्वय के साथ विनय कक्कड़ और उनकी टीम द्वारा कराया गया।
शुभारंभ के मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमति शुभांगी शुक्ला, सह जिला विद्यालय निरीक्षक विकास, पर्यटन अधिकारी सुरेश रावत, जिला सूचना अधिकारी योगेंद्र प्रताप सिंह, अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ