गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित केन्द्रीय विद्यालय में देश की दो महान शख्सियत स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत सेनानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती एवम देश मे जय जवान जय किसान का नारा देने वाले ईमानदारी और सादगी की मिसाल पेश करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिये स्वच्छता अभियान चलाया गया विद्यालय के मुख्य शारीरिक शिक्षक पार्थ सिंह ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर एक बड़ा स्वच्छता अभियान स्कूल के प्राचार्य अरुण शर्मा की देखरेख में चलाया गया जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों , शिक्षकों सहित स्टाफ ने पूरे जोश और उत्साह से भाग लिया विद्यालय परिसर और बाहर लगभग 2 घण्टे तक स्वच्छता अभियान को गति देकर आस पास की गंदगी को साफ किया स्कूल के प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों और स्कूल स्टाफ को प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिये शपथ दिलाई ।
0 टिप्पणियाँ