Ghaziabad : भाजपा नेता ईश्वर मावी ने बीती रात दिल्ली के गाँव करावल नगर और लोनी नगर पालिका क्षेत्र की लाल बाग व बलराम नगर कालोनियों में चल रही रामलीलाओं का उदघाटन किया।
भाजपा नेता ईश्वर मावी ने इस दौरान रामलीलाओं में मौजूद हज़ारों दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन हमें अन्याय और अत्याचार के ख़िलाफ़ संघर्ष करने की प्रेरणा देता है।
बता दें दिल्ली के करावल नगर क्षेत्र में पहली बार रामलीला का भव्य आयोजन एडवोकेट मनोज धीरयान, यशपाल शर्मा, ऊधम सिंह, दिनेश शर्मा और उनके साथियों द्वारा किया जा रहा है रामलीला अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है वहीं लाल बाग और बलराम नगर कालोनी में भी पिछले कई वर्षों से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है।
बलराम नगर में श्री आदर्श रामलीला का मंचन पिछले 39 वर्षों से हो रहा है जिसमें कालीचरण गर्ग, ओमपाल राठी, अजीत अरोड़ा व दिनेश डेढ़ा की मुख्य भूमिका रहती है।
लाल बाग कालोनी में भी जय श्री राम सेवा समिति के विपिन त्यागी, सोनू पोसवाल, रवि त्यागी, जीतराम मावी व मास्टर अक्षय यादव द्वारा पिछले कई वर्षों से रामलीला का आयोजन कराया जा रहा है।
सभी रामलीलाओं में पहुंचने पर आयोजकों ने भाजपा नेता ईश्वर मावी का अलग अलग अंदाज़ में प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र और पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया।
इस दौरान ज़िला पंचायत सदस्य सूरज मावी, पूर्व बीडीसी धर्मेंद्र मावी, अमित धामा, मोहित मावी, ललित कुमार, सतीश कुमार, राहुल मावी, रवि कुमार व विकास गर्ग आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ