Ghaziabad : सरस्वती शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर साहिबाबाद विद्यालय में सामूहिक रूप से गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य श्री रवि रुस्तगी जी एवं श्री पी. सी. जायसवाल जी ने ध्वजारोहण किया,
ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान हुआ । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शीतल सिंघल जी व विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्री जगदीश रघुवंशी जी एवं प्रबंध समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण एवं सभी छात्र – छात्राएँ तथा आचार्यगण उपस्थित रहे । विद्यालय के आचार्य ने सभी को गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन एवं उनके संघर्षों के बारे में बताते हुये उनके पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा दी । इसके पश्चात सभी शिक्षक एवं छात्रों ने स्वछता अभियान की श्रेणी मे , विद्यालय परिसर में श्रम दान (साफ-सफाई) का कार्य किया।
0 टिप्पणियाँ