Ghaziabad :यूरोकिड्स कृष्णा एन्क्लेव राज नगर एक्सटेंशन ने 5 अक्टूबर 2023 को अपने नन्हे मुन्हे बच्चों के साथ दान उत्सव का अयोजन घरौंदा बाल आश्रम (शिशु), गोविंदपुरम, गाजियाबाद में किया I स्कूल की निर्देशिका, श्रीमती ज्योति अरोड़ा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए उन्हें जीवन में किसी को कुछ देने से प्राप्त होने वाली असीम प्रसन्नता का महत्व समझाया । बच्चों ने अपने हाथों से अनाथ आश्रम के बच्चों को खिलोने,खाने की वास्तुएं आदि प्रदान की। दान उत्सव का आयोजन नव संचय फाउंडेशन के सहयोग से किया गया। स्कूल के बच्चों के अभिवावकों ने भी पूरे मन से इस पुण्य काम को सफल बनाने में योगदान दिया.
घरौंदा बाल आश्रम (शिशु), गोविंदपुरम,1 से 10 वर्ष के आयु के बच्चों के लिए काम करता है जिन्हे यान तो उनके परिवार ने त्याग दिया है, अथवा जो अनाथ हैं।बहुत प्यार और दुलार से ये संस्था बच्चों का ध्यान रख रही है और उनको शिक्षित भी कर रही है।
आश्रम के बच्चों के चेहरे की ख़ुशी देखकर अपने छोटे से प्रयास की सफलता का एहसास सबने किया और संकल्प लिया कि ये नेक काम हम हमेशा करते रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ