गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने एससी एसटी आयोग को स्कूल प्रबंधन पर कड़ी कार्यवाई के लिये दिया ज्ञापन
गाजियाबाद में आरटीई के दाखिले को लेकर दिल्ली पब्लिक स्कूल , साहिबाबाद लोनी प्रबंधन की मनमानी को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है पीड़ित अभिभावक की पुत्री का आरटीई के अंतर्गत चयन मॉर्च महीने में अलाभित समूह के अंतर्गत प्री प्राइमरी में दिल्ली पब्लिक स्कूल , साहिबाबाद लोनी में हुआ था स्कूल प्रबंधन से अभिभावक द्वारा अपनी पुत्री का दाखिला मांगने पर जाति सूचक शब्द बोलकर अपमानित करने के आरोप लगाए है और इसकीं शिकायत अभिभावक ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग नई दिल्ली से की है अभिभावक ने बताया कि वह पिछले 6 महीने से अपनी बेटी के दाखिले के लिए स्कूल और अधिकारियों के चक्कर काट रहा हूँ अधिकारियों द्वारा स्कूल प्रबन्धन के साथ 5 बार मीटिंग की जा चुकी है खुद अपर जिलाधिकारी नगर ने भी 20 से ज्यादा बार स्कूल प्रबंधन को फोन कर दाखिला करने के लिए अनुरोध भी किया है और चेतावनी भी दी है लेकिन स्कूल ने मेरी बेटी का दाखिला लेने की बजाय मुझे जातिसूचक शब्द बोलकर अपमानित किया है और कहा है कि कही भी चले जाओ हम दाखिला नही लगे । क्या मेने स्कूल स अपनी बेटी का दाखिला मांगकर कोई अपराध किया है जब स्कूल अटटीई के दाखिले लेते ही नही तो फिर सरकार ने ये आरटीई अधिनियम बनाया ही क्यो पीड़ित अभिभावक द्वारा गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन से भी न्याय की गुहार लगाई गई जिसका तत्काल सज्ञान लेते हुये जीपीए ने एससी एसटी आयोग के दिल्ली दफ्तर पहुँचकर ज्ञापन दिया और स्कूल प्रबंधन पर कड़ी करीवाई का अनुरोध किया है इस मौके पर अनिल सिंह , नरेश कुमार , धर्मेंद्र यादव , कौशल ठाकुर , राहुल कुमार , विवेक त्यागी , नवीन राठौर आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ