Ghaziabad : राम चमेली चढ़ा विश्वास गर्ल्स कॉलेज गाजियाबाद के भौतिक विभाग ने "अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस "के अवसर पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया । कार्यक्रम में गाजियाबाद की जानी-मानी वरिष्ठ अधिवक्ता मनीषा सिंह ने छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करते हुए बताया कि दहेज प्रथा हो या लिंग के आधार पर असमानता हमे अपने लिएआवाज हमे खुद ही उठानी पड़ेगी।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर नीतू चावला ने छात्राओं को सशक्त भारत की मजबूत स्तंभ के रूप में स्वयं को स्थापित करने का संदेश दिया। रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना ने छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने तथा अपने आसपास के वातावरण में भी सभी को बालिकाओं के अधिकारों के प्रति जागरूक करने के बारे में बताया। संपूर्ण कार्यक्रम के आयोजन में महाविद्यालय की संयोजिका श्रीमती गीतांजलि खुराना का सहयोग महत्वपूर्ण रहा। कार्यक्रम में भौतिक विभाग अध्यक्ष श्रीमती कुमकुम वत्स,अंजू सिंह एवं अंजुला यादव आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ