Ghaziabad : आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलेज, में दिनांक 22 नवंबर, 2023 को छात्रों को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में नवीन अनुसंधान और नवीनतम विचारों के लिए प्रोत्साहित करने के लिए तथा अनुसंधान के क्षेत्र में उभरते नीवन दंत चिकित्सकों को बढावा देने के लिए यंग रिसर्चर अवार्ड की स्थापना की गयी। कार्यक्रम का उद्देश्य बी0डी0एस0 एवं एम0डी0एस0 छात्रों को अद्वितीय विचार प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करना था जो दंत स्वास्थ्य देखभाल को बेहतर बनाने में कारगर होगा।
इस कार्यक्रम का मूल्यांकन करने के लिए इंटरनल एंड एक्सटर्नल सदस्यों की समिति का गठन किया गया था। जिसमें डॉ0 सुधांशु कंसल, सलाहकार ऑर्थोडॉन्टिस्ट और श्रीमती पूजा कुमार, रजिस्टर्ड पेटेंट एजेंट (भारत सरकार) को कार्यक्रम के लिए बाहरी विशेषज्ञ समीक्षक के रूप में आमंत्रित किया गया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को मुख्यधारा दंत चिकित्सा के क्षितिज से परे सोचने और दंत चिकित्सा के क्षेत्र में प्रगति के लिए सरल समाधान तैयार करने के लिए प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम में बी0डी0एस0 एवं एम0डी0एस0 छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गयी और उनके द्वारा समीक्षा समिति के समक्ष 25 से अधिक प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये। इसके बाद सभी छात्रों को भागीदारी प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही समीक्षा समिति के मूल्यांकन के बाद *जीतने वाले प्रस्तावों को रुपये 1 लाख तक का नकद पुरस्कार मिलेगा, जिससे वह आगे के विकास एवं परियोजनाओं पर कार्य कर सकेंl*
कार्यक्रम के दौरान आई0टी0एस0 - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ0 आर0पी0 चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा तथा संस्थान के डायरेक्टर-प्रिंसिपल, डॉ0 देवी चरण शेट्टी द्वारा सभी प्रतिभागियों को उनके नवीन अनुसंधान के लिए प्रोत्साहित किया एवं उन्हें बधाई दी।
0 टिप्पणियाँ