Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई टी एस में एम बी ए सत्र (2023-2025 ) के प्रतिभागियों हेतु फ्रेशर पार्टी "इंसेप्शन -2023" का आयोजन

Ghaziabad : आई टी एस मोहन नगर में एम बी ए (2023 -2025) सत्र के नव प्रवेशी छात्रों हेतु फ्रेशर पार्टी " इन्सेप्शन -2023 " का आयोजन संस्थान के चाणक्य ऑडिटोरियम में दिनांक 2/11 /2023 को अपराह्न 3.30 बजे से आयोजित किया गया।  
समारोह का शुभारम्भ आई टी एस मोहन नगर के निदेशक (पी आर) श्री सुरिंदर सूद, आई टी एस मोहन नगर के निदेशक प्रो.(डा ) वी एन बाजपेई, एम बी ए चेयरपर्सन डॉ उमा गुलाटी द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर निदेशक (पी आर) श्री सुरिंदर सूद ने सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित किया। एक साथ मिलजुल कर आपसी सहयोग के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और प्रारम्भ से ही उन्हे अपने - अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया।  

आई टी एस मोहन नगर के निदेशक प्रो.(डा ) वी एन बाजपेई ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्द्धन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और सभी संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया

इस अवसर पर आई टी इस -द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा ने प्रतिभागियों के सर्वांगीण विकास और उनके सफलता की कामना की। आई टी एस -द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने उन्हें शुभ कामनाए दी और लक्ष्य प्राप्ति हेतु सतत प्रयासरत रहने हेतु उन्हें प्रेरित किया।

संस्थान की परम्परा के अनुसार प्रत्येक वर्ष वरिष्ठ छात्रों द्वारा नव प्रवेशी छात्रों के सम्मान में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया जाता है। सीनियर प्रतिभागियों द्वारा नवप्रवेशी प्रतिभागियों के स्वागत में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया तथा अंत में फैशन शो का आयोजन किया गया और विभिन्न स्तर पर मूल्यांकन के आधार पर मनीष कुमार को मिस्टर फ्रेशर एवं मिस ट्विंकल सक्सेना को मिस फ्रेशर का खिताब दिया गया एवं क्राउन पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया । सभी नव प्रवेशी प्रतिभागियों को उपहार दिये गए। हाई टी के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गयी। सभी छात्रों ने सम्पूर्ण उत्साह के साथ सभी कार्यक्रमो का भरपूर आनंद लिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ