नई दिल्ली के मंडी हाउस स्थित लिटिल थियेटर ग्रुप ऑड़िटोरियम में उड़ान एक पहल फाउन्डेशन द्वारा शहीद भगत सिंह नोबेल अवार्ड 2023 का भव्य आयोजन किया गया। अवार्ड समारोह में पद्म श्री जितेन्द्र सिंह शंटी, यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के जय भगवान गोयल, दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ विजय जॉली ने मुख्य अतिथि और रूबी फोगाट यादव, जोगी विजेन्द्र नाथ, सब इंस्पेक्टर किरन सेठी, महामंड़लेश्वर स्वामी हितेश्वरनाथ, अनिल कृष्ण महाराज, इंटरनेशनल हुमन राइटस प्रोटेक्शन काउंसिल के चेयरमैन डॉ टीएम ओंकार ने अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह में देशहित में किये जा रहे अनुपम कार्यो के लिए उड़ान एक पहल फाउन्डेशन द्वारा देशभर की चुनिंदा हस्तियों को शहीद भगत सिंह नोबेल अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। अवार्ड समारोह में वक्ताओं ने शहीद भगत सिंह के महान जीवन पर प्रकाश डाला और उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। शहीद भगत सिंह जी के नाम पर शहीद भगत सिंह नोबेल अवार्ड 2023 का शानदार आयोजन करने के लिए अवार्ड समारोह में आये सभी लोगों ने उड़ान एक पहल फाउन्डेशन की जमकर सराहना की। उड़ान एक पहल फाउन्डेशन के चेयरमैन व सुप्रसिद्ध समाजसेवी डा दीपक मित्तल ने इस अवसर पर देश पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीरों को नमन करते हुए अपनी संस्था द्वारा किये जा रहे विभिन्न समाजसेवी कार्यो से लोगों को अवगत कराया। दीपक मित्तल ने अवार्ड समारोह में सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों, इंटरनेशनल हयुमन राइटस प्रोटेक्शन काउंसिल की टीम व समारोह में आने वाले अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, शेड़स ऑफ इंड़िया मैगजीन की डायरेक्टर सविता अरोड़ा, राज फाउंडेशन की सोनिया लांबा राणा, जगदीश लांबा, रायल आईकानिक अवार्ड शो के आर्गेनाइजर अनीश गुप्ता व डायरेक्टर दीपिका गुप्ता, माडल एवं एंकर शिल्पी बहादुर, पंजाबी पोप गायक मोंटू मस्त पंजाबी, सेल्फ डिफेंस ट्रेनर और गायक डा शिव कुमार कोहली, दिल्ली पुलिस की सब इंस्पेक्टर किरन सेठी सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ