गाजियाबाद : ममता की छांव सेवा ट्रस्ट (पंजी.) द्वारा संत रविदास कालोनी, पुराना विजय नगर में संचालित "इंदु शिशु विद्या सदन" में शुक्रवार को धनतेरस के दिन आरोग्य के देवता भगवान धनवंतरी की पूजा-अर्चना कर उनके द्वारा जीवनदायिनी जड़ी- बूटियों की जानकारी प्रदान कर मानवता पर उपकार करने के लिए आभार व्यक्त किया गया तथा सभी की सुख शांति के लिए हवन कर दीपावली का त्यौहार मनाया गया। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने पूरे स्कूल परिसर में दीप प्रज्ज्वलित किये व स्कूल की शिक्षिकाओं को उपहार प्रदान किए तथा एक- दूसरे को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बंगलुरू से पधारे आर्मी के सेवानिवृत्त मनोज चक्रवर्ती ने स्कूल की प्रिंसिपल व शिक्षिकाओं की मुक्तकंठ से सराहना की । मनोज चक्रवर्ती ने कहा कि स्कूल के बच्चों की समय -समय पर मेडिकल जांच की भी व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने प्रति वर्ष चतुर्थ कक्षा के प्रथम स्थान पाने वाले बच्चे को ₹3000 , द्वितीय स्थान पाने वाले बच्चे को ₹2000 और तृतीय स्थान आने वाले बच्चे को ₹1000 प्रोत्साहन के रूप में देने की घोषणा की। मनोज चक्रवर्ती समाजसेवी संगठन रामकृष्ण मिशन से जुड़े भी हुए हैं उन्होंने कहा कि मैंने मिशन की स्थानीय शाखा के अध्यक्ष से बात कर ली है वह भी स्कूल के बच्चों के लिए सहयोग करेंगे । बताया गया कि मनोज चक्रवर्ती सेवानिवृत्ति के बाद देश के कई स्थानों में इसी तरह के जनहितार्थ कार्य करते रहते हैं। गाजियाबाद में वह ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक मेघ राज अरोड़ा के निमंत्रण पर पधारे थे। अरोड़ा जी भी आर्मी से सेवानिवृत्त हैं। हवन के पश्चात स्कूल के प्रबंधक डॉ.राज कुमार आर्य ने कहा कि आज का हवन सभी की सुख समृद्धि के लिए है । इसी के साथ-साथ आज के दिन धनवंतरी की भी पूजा होती है जो आयुर्वेद के जनक थे। इसलिए सभी के साथ एक दिन धनवंतरी का भी ध्यान करना चाहिए। धनवंतरी ने जो हमें जड़ी -बूटियां उपलब्ध कराई हैं वह हमारे लिए स्वास्थ्य वर्धक है। अपने आपको स्वस्थ रखने के लिए हमें उन सभी का उपयोग करना चाहिए और उनके अनुसार अपने जीवन को ढालने का प्रयास करना चाहिए ।
कार्यक्रम में ट्रस्ट के संरक्षक मेघराज अरोड़ा ,श्याम बाबू, स्वरूप नारायण , कोषाध्यक्ष डॉक्टर एम. एल, त्रिपाठी ,मंत्री आमोद कपूर, कार्यालय प्रमुख बी. डी, सागर, स्कूल के व्यवस्थापक आर. के. आर्य , ट्रस्ट की सचिव व स्कूल की प्रिंसिपल सीमा शर्मा,भागवत नारायण, मुन्नीलाल बरनवाल ,मीडिया प्रभारी सुशील कुमार शर्मा ,नवीन कुमार ,सुधा रानी, सुशीला सागर, योग प्रभारी अर्चना शर्मा ,स्कूल के शिक्षक राजेश सिंह, एस. के उपाध्याय, आयुष कुमार व शिक्षिका मंजू मल्होत्रा, शिवानी, प्रिया सेठी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त स्कूल की चतुर्थ कक्षा की छात्रा पलक ,प्राची व लक्ष्मी व विशेष आमंत्रित नीतन्या अरोड़ा व शलभ कुमार भी उपस्थित थी।
0 टिप्पणियाँ