Ghaziabad : के डी बी विद्यालयमें नेशनल योग चैंपियनशिप का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। 3 दिन तक चलने वाले इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर विद्यालय प्रांगण ने एक बार फिर से इसका प्रत्यक्ष प्रमाण दिया है कि के डी बी विद्यालय न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अपितु अपनी खेल जगत की समृद्ध परंपराओं को भी बखूबी निभाता हैं क्योंकि विद्यालय यह मानता है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास स्थान होता है।
शिक्षाविद सी बी एस ई संयुक्त सचिव मैडम अरुणिमा मजूमदार ने इस नेशनल योगा चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि पद पर सुशोभित होकर प्रतियोगियों का उत्साह वर्धन किया। योग शिक्षक विशेषज्ञ डॉक्टर तारकनाथ प्रमाणिक की उपस्थिति ने छात्र-छात्राओं में जोश का संचार किया । विद्यालय में प्रतियोगिता प्रक्रिया को देखने और अपने न्यायिक राय के लिए के लिए डॉक्टर गौरव राय उपस्थित रहे इनकी उपस्थिति ने दर्शकों के मनोबल को और भी अधिक बढ़ाया। इस प्रतियोगिता ने इस तथ्य को उद्घोषित किया कि योग का अर्थ है जोड़ना जो शरीर और आत्मा दोनों को एकाकार कर हमें सही दिशा प्रदान करता है । इस योगा चैंपियनशिप का उद्देश्य स्वस्थ भारत की नींव को मज़बूत करना रहा है। देश विदेश से आए 480 प्रतियोगियों ने जोश और उत्साह से अपने प्रांत का प्रतिनिधित्व किया। दिनांक 17 नवंबर को प्रथम चरण के प्रतियोगी अपनी प्रतिभा प्रदर्शन के लिए उत्साहित थे जिसमें अंडर 19 और अंडर 14 आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं शामिल थे।
इस प्रतियोगिता में विद्यालय वाइस चेयरमैन पर्सन श्रीमती वंदना बजाज कार्यकारिणी समिति के प्रबंधक श्री ए.के. बग्गा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे। स्कूल ऑर्केस्ट्रा के मधुर संगीत स्वरों के साथ प्रधानाचार्या श्रीमती निवेदिता राणा उपप्रधानाचार्या श्रीमती नम्रता दूबे ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट कर उनका स्वागत अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि मैडम अरुणिमा को मार्च पास्ट एवं गॉड ऑफ ऑनर की सलामी देने के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती निवेदिता राणा ने प्रतियोगियों को संबोधित किया और प्रतियोगिता को सच्ची खेल भावना से प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में जीवन के हर क्षेत्र में अनुशासन व सद् चरित्र की महत्ता बताते हुए निर्भिक साहसी व अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और सभी विद्यालयों के लिए यह संदेश दिया कि वह योग को अपने पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाएं। अतिथि महोदया ने छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और उनको आशीर्वाद दिया कि वे जीवन की सभी बाधाओं को पार कर यशस्वी बने और इसी के साथ अपने राष्ट्र गौरव को अक्षुण रखने के लिए राष्ट्रगान के साथ अपनी मातृभूमि को सभी ने नमन किया। यह त्रिदिवसीय (17/11/23 -19/11/23) प्रतियोगिता प्रथम द्वितीय व तृतीय सोपान को पार कर19 नवंबर को अपने विजेता घोषित करने के साथ संपन्न होगी।
0 टिप्पणियाँ