Hot Posts

6/recent/ticker-posts

साढ़े चार करोड़ से बनेंगी टीला और खरखड़ी की सड़कें: अंशु मावी

Ghaziabad : ज़िला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग लोनी क्षेत्र की टीला मंडोली रोड व खरखड़ी रटौल रोड को साढ़े चार करोड़ रूपए की लागत से बनवाएगा।
पीडब्ल्यूडी विभाग पौने 2 किलोमीटर लंबी टीला मंडोली रोड को बनवाने के लिए 2 करोड़ 75 लाख रुपए व दिल्ली यमुनोत्री मार्ग से खरखड़ी रेलवे स्टेशन होते हुए रटौल को जाने वाली साढ़े 7 किलोमीटर लंबी रोड को बनवाने के लिए 1 करोड़ 70 लाख रुपए खर्च करेगा।
बता दें कि लोनी क्षेत्र की यह दोनों ही सड़कें बेहद जर्जर हालत में थीं जिन पर लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल था।
 जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी लगातार प्रदेश सरकार के साथ साथ क्षेत्रीय सांसद, विधायक और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से मिलकर और पत्र लिखकर इन सड़कों के निर्माण की मांग कर रही थीं आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और प्रदेश सरकार ने लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए की लागत से दोनों सड़कों को बनवाने का फैसला किया है।
जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी ने प्रदेश सरकार के साथ साथ सभी जनप्रतिनिधियों का भी आभार व्यक्त किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ