व्योम त्यागी ने नेशनल गेम्स मे पदक जीतकर दिया दीपावली का तोहफा
Ghaziabad : भारत के "सिलिकॉन वैली" के नाम से विख्यात बैंगलोर शहर में 2 से 7 नवंबर 2023 तक चले केंद्रीय विद्यालय संगठन के 52 वे नेशनल गेम्स 2023 के लिये तीन महीने पहले आगरा में आयोजित रीजनल गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल करने पर 52 वे राष्ट्रीय खेल के लिये चयनित केन्द्रीय विद्यालय कमला नेहरूनगर गाजियाबाद के 14 वर्षीय व्योम त्यागी ने ताइक्वांडो में अंडर 17 में 45 किलो भार वर्ग में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुये कड़े मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन कर कांस्य पदक हासिल किया केन्द्रीय विद्यालय के नेशनल गेम्स 2023 में हिस्सा लेने से पहले बेहतर तैयारियों के लिये 10 दिन का राष्ट्रीय कैम्प आगरा में आयोजित किया गया जिसके बाद अन्य खिलाड़ियों के साथ झांसी बेस कैम्प से व्योम त्यागी बंगलोर के लिये रवाना हुये इस बेहद कड़ी प्रतियोगिता में देश भर के स्वर्ण पदक हासिल करने वाले बेहतरीन खिलाड़ी ने हिस्सा लिया । प्रतियोगिता के मैच बैंगलोर के एयरफोर्स स्टेडियम में खेले गये । व्योम त्यागी बैंगलोर से 10 नवंबर को अपने गाजियाबाद के सेक्टर 23 स्थित आवास पहुचेंगे गाजियाबाद के केंद्रीय विद्यालय के शारीरिक कोच पार्थ सिंह ने व्योम त्यागी के नेशनल गेम्स में पदक जीतने पर खुशी जाहिर की है वही व्योम त्यागी के एमडब्लूएस अकैडमी के राष्ट्रीय टीम के कोच रहे संदीप चौहान ने कहा कि चोट से उभरने के बाद व्योम ने नेशनल गेम्स में अच्छा प्रदर्शन किया है
0 टिप्पणियाँ