साहिबाबाद। प्यारेलाल जनसेवा पीठ और आर्यन एकेडमी जूनियर हाई स्कूल श्याम पार्क मेन द्वारा कॉलोनी के प्रतिष्ठित, सम्मानित परिवारों को संयुक्त रूप से प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
यह कार्यक्रम आर्यन अकादमी जूनियर हाई स्कूल परिसर के हाल में हुआ । इस कार्यक्रम में मुख्यत: श्याम पार्क मेन कालोनी और साथ में जनपद गाजियाबाद के ऐसे प्रमुख सम्मानित परिवारों अथवा उन परिवारों के सदस्यों से संपर्क साधकर उन्हें सम्मान समारोह में आमंत्रित किया जाता है जिन परिवारों के पूर्वजों ने अथवा वर्तमान सदस्यों ने समाज सेवा में सांस्कृतिक, धार्मिक अथवा राष्ट्रीय महत्व के आयोजनों में किसी भी प्रकार से अपना सहयोग अथवा योगदान दिया हो।
इनमें प्रमुख रूप से आज के कार्यक्रम में सामाजिक सेवा और महिला उत्थान के लिए विशेष कार्य करने के लिए श्रीमती जया गुप्ता को "वीरांगना दुर्गा भाभी सम्मान" से नवाजा गया। इसके अलावा श्री अनिल अग्रवाल, कर्नल जे.एल. तुली, चौधरी श्रीपाल सिंह, मास्टर वीर सिंह सेन, श्री धर्मेंद्र शर्मा को सामाजिक सांस्कृतिक धार्मिक सद्भाव हेतु प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके अलावा अरविंद गोयल को और सरदार गुरदीप सिंह सलूजा को शिक्षा में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया ।
डॉक्टर शिव चरण कौशिक को निरंतर समाज सेवा में एक लंबे समय से सक्रिय रहने के कारण 'लाइफ अचीवमेंट सम्मान' से सम्मानित किया गया। बलराज कसाना को कॉलोनी के पद पर्यावरण के संरक्षक के रूप में विशेष सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रक्षा मंत्रालय के पूर्व निदेशक डॉक्टर सत्यदेव राय, पूर्व प्राचार्य डॉक्टर विशनलाल गौड़, डॉक्टर देवकरण चौहान डॉक्टर हरिशंकर गौड़ के साथ अन्य उपस्थित लोगों में मुकेश शर्मा, हरि सिंह, अमित चौधरी, नितेश तोमर,संदीप गौड़, सोनू गौड़, अंकित तिवारी , हुकुम सिंह कश्यप, राजेश सिंह, राज खन्ना, व्यापार मंडल के अध्यक्ष चौधरी महिपाल सिंह, आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष पत्रकार श्री सतपाल सिंह चौहान , ट्विंकल मुखरैय्या, श्रीमती रत्न , ज्योति, विनायक इत्यादि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक के रूप में संजीव और संदीप गौड़ ने संचालक की भूमिका निभाई।
0 टिप्पणियाँ