Ghaziabad : संगीत जागृति केन्द्र (रिदम ऑफ आर्ट्स ) द्वारा नृत्य एवम संगीत गायन एवम वादन प्रतियोगिता का आयोजन ग़ाज़ियाबाद में बड़े ही धूमधाम से किया गया। आयोजनकर्ता डॉ. मोनिका कौशिक एवम प्रिया के अनुसार गाजियाबाद एवम आसपास के कई जिलों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्रीमती रंजना भार्गव जी(सेवा निवृत्त संगीत शिक्षिका ), जय प्रकाश ( संगीत प्रवक्ता, शम्भू दयाल इंटर कॉलेज, गाज़ियाबाद) , अजीत (संगीत गुरु), एवम श्रीमती सुजाता गोविंद (भारत नाट्यम गुरु), को संगीत जागृति केन्द्र (रिद् म ऑफ आर्ट्स) ने संगीत के क्षेत्र मे अपना अमूल्य योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम को झंकार नाम दिया गया जिसमे शास्त्रीय संगीत नृत्य एवम वादन के लगभग 86 प्रतिभागी एवम संगीत व नृत्य के लगभग १५ समूहों को मंच पर अपनी कला प्रदर्शन का अवसर मिला। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। लगभग 18 श्रेणियों मे में परिणाम का विभाजन हुआ।
निर्णायक की भूमिका श्री शिव कांत मिश्रा जी, श्री वीरेन्द्र वर्मा जी, श्री प्रदीप जी, श्रीमती उष्मिता जी, श्रीमती सविता रावत जी ने निभाई। अतिथि के रूप मे श्री सुरेंद्र कौशिक जी, उमेश भडाना जी, रिया सिंह जी, रोहित राजपूत, डॉ. निधि वर्मा जी, श्रीमती नीता भार्गव जी, श्री प्रवीण बत्रा जी,एड.दीपक गुप्ता जी ,श्री अमित गर्ग जी, श्री तरुण गोयल का विशेष आभार रहा।
कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती जय श्री के माध्यम से हुआ। कार्यक्रम के संचालन मे विशेष रूप से आशीष जी (प्रधानाचार्य विजय पब्लिक स्कूल) श्रीमती प्रिया शर्मा(विजय शिक्षण एवम प्रशिक्षण संस्थान), स्वाति गुप्ता जी (साहिबाबाद शाखा प्रमुख रिदम ऑफ आर्ट्स) का सहयोग रहा।
संस्था के संरक्षक डॉ राजकमल शर्मा ने सभी बच्चो को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
0 टिप्पणियाँ