Ghaziabad : आई. टी. एस. मोहननगर, के यू. जी. कैंपस द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहन तथा सम्मान प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित की जाने वाली बहुचर्चित व् प्रसिद्ध प्रतियोगिता "क्विज व्हीज़-2023" का भव्य आयोजन इस वर्ष 16 दिसम्बर 2023 को किया जा रहा है I आई. टी. एस. मोहननगर कैंपस में इस प्रतियोगिता का आयोजन 16 दिसम्बर को सुबह 8 :00 बजे से किया जाना सुनिश्चित हुआ है I आई. टी. एस.संस्थान प्रतिवर्ष ग्यारहवीं तथा बारहवीं कक्षा में अध्ययनरत प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए " क्विज व्हीज़ " प्रतियोगिता का आयोजन करता रहा है I इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सभी प्रतिभाशाली छात्रों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जिस पर वे सभी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकें I
सर्वप्रथम इस प्रतियोगिता का आयोजन सन 2011 में किया गया था उसी क्रम मे इस दसवीं प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है I 16 दिसम्बर 2023 को होने वाली इस फाइनल प्रतियोगिता के लिए दिल्ली – एन. सी. आर. के प्रतिभागी स्कूलों में विवेकानंद स्कूल, डी.पी.एस. - दिल्ली, डी.पी.एस. - गाजियाबाद, डी. ए .वी. , केंद्रीय विद्यालय, इंग्राहम इंस्टिट्यूट आदि जैसे प्राइवेट व् सरकारी लगभग 200 स्कूलों के 20,000 छात्र- छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है I 16 दिसम्बर 2023 को होने वाली फाइनल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व् तृतीय पुरुस्कार के रूप में क्रमश: 31000/- , 21000 /- तथा 11000/- नकद इनाम दिया जायेगा एवं इसके आलावा नकद 6000 - 6000 के 5 सांत्वना पुरुस्कार दिए जायेंगे I यह प्रतियोगिता “एक्सप्रेस माइंडस एजुकेशन”के. सी. इ.ओ. कुणाल सावरकर द्वारा कराई जाएगी I कुणाल सावरकर कौन बनेगा करोड़पति सीरियल के क्विज मास्टर रह चुके हैं I
इस अवसर पर आई. टी. एस. संस्थान मोहननगर में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप मे वर्तमान सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड श्री तीरथ सिंह रावत एवं आई. आई. आई. टी. भोपाल के डायरेक्टर डॉ. आशुतोष कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे I
0 टिप्पणियाँ