Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आईटीएस डेन्टल कॉलेज मे विश्व एड्स दिवस के अवसर परजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Ghaziabad : आईटीएस डेन्टल कॉलेज, गाजियाबाद में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसका विषय ‘समुदायों को नेतृत्व करने दें‘ था।  

विश्व एड्स दिवस की शुरूआत वर्ष 1988 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा की गई थी और यह एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिशिएंसी सिंड्रोम (एड्स) के बारे में जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पहला वैश्विक स्वास्थ्य दिवस था। एड्स ह्यूमन इम्यूनो वायरस (एचआईवी) के संक्रमण के कारण होने वाली एक महामारी है, जो मानव प्रतिरक्षा प्रणाली को प्रभावित करती है।

इस अवसर पर संस्थान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस विषय पर बीडीएस के छात्रों, कर्मचारियों और मरीजों को बीमारी के बारे में जानकारी दी गयी तथा इससे सुरक्षित रहने के उपाय बताये गये। छात्रों के बीच रुचि जागृत करने के लिए एड्स एवं एचआईवी पर वार्तालाप भी आयोजित की गयी।

संस्थान के लेक्चर थियेटर में बीडीएस के छात्रों के लिए एचआईवी-एड्स विषय पर एक लेक्चर और क्विज़ का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य इस बीमारी के बारे में सभी छात्रों में जागरूकता फैलाना था।  

संस्थान के डायरेक्टर-प्रिंसिपल, डॉ देवी चरण शेट्टी तथा सभी दंत विभागों के एचओडी एवं दंत चिकित्सकों ने भी सभी छात्रों को प्रोत्साहित तथा जागरूक करने के लिए इस कार्यक्रम के आयोजन के माध्यम से प्रेरित किया। 

एड्स एक जानलेवा बीमारी है जो धीरे-धीरे समूचे विश्व को अपनी गिरफ्त में लेती जा रही है। दुनियाभर के चिकित्सक व वैज्ञानिक वर्षो से इसकी रोकथाम के लिए औषधि की खोज में लगे है। परन्तु अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिल सकी है।  

इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिये सभी प्रतिभागीयों ने आईटीएस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ आर पी चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ