Ghaziabad : के. डी. बी. विद्यालय में तकनीकी दुनिया का एक विशेष साक्षात्कार दर्शकों को देखने के लिए मिला। जिसका उद्देश्य छात्रों को तकनीकी दुनिया से जोड़कर उनके वैज्ञानिकी और लॉजिस्टिक कौशल से उनका परिचय कराना था।
टेक्रिटिका कंप्यूटर आधारित गतिविधियों का पुंज है जो विद्यार्थियों को उत्साह व उमंग के साथ आगे बढ़ना सिखाता है और कंप्यूटर विज्ञान के साथ नई दिशाएं और नए आयाम प्रदान करता है।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ माननीया प्रधानाचार्या श्रीमती निवेदिता राणा जी ने डिजिटल दीप प्रज्वलन द्वारा किया इसी के साथ कार्यक्रम को विधिवत शुरू करने की घोषणा की।
इस कार्यक्रम में कक्षा 1 से लेकर लेकर 12 तक के विद्यार्थियों ने अपने रचनात्मक कौशल को मूर्त रूप दिया। जिसके अंतर्गत बडिंग आर्टिस्ट्स, लिटिल मेस्ट्रो, कोड वार्स, रोबो सॉकर , रोबो रेस व कोड क्रैकर्स जैसी गतिविधियों के माध्यम से छात्र छात्राओं ने तकनीकी के साथ अपने शिक्षण को जोड़ा। इस कार्यक्रम ने प्रौद्योगिकी और इसके संचालन के मूल सिद्धांतों को गहराई से समझने में मदद की और युवा प्रतिभागियों को नूतन प्रौद्योगिकी की जानकारी और अनुभव करने का सुअवसर प्रदान किया।
प्रधानाचार्या श्रीमती निवेदिता राणा ने इस बेहतरीन प्रयास को प्रोत्साहित किया और इसकी सराहना की |
0 टिप्पणियाँ