दीपाली गुप्ता जी ने टी. बी के उपचार में कुछ दवाइयां जैसे डेला माइन आदि व सी वी नेट मशीन द्वारा जीन एक्सपर्ट टेस्ट, के बारे में छात्राओं को बताया सभी और भारत सरकार की योजना के तहत टी. बी. के मरीज को 500रू प्रत्येक माह दिया जाएगा एवं अगर कोई व्यक्ति टीवी के मरीज को अस्पताल लाता है तो उसे 500रू.की धनराशि उपहार स्वरूप दी जाएगीl
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीतू चावला जी ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद किया व देश को T .B. मुक्त करने का संकल्प लिया। प्रस्तुत व्याख्यान में एन एस एस
सदस्या श्रीमती अंजू सिंह, श्रीमती नेहा माहेश्वरी, डॉ. अंशु बत्रा, डॉ. स्मृति सिंह तथा श्रीमती हिमानी त्यागी भी शामिल रहीं।
0 टिप्पणियाँ