श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह ने कहा बाल मेला दशम पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादौ के शहादत दिवस को मुख रखते हुए रखा गया केंद्र सरकार द्वारा भी 26 दिसंबर वीर बाल दिवस के रूप में पिछले साल से घोषित किया गया है हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज ने वीर बाल दिवस पर एक मेले का आयोजन किया मेले का उद्घाटन कॉलेज के अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह ने किया मेले में बच्चों ने कई तरह के गेम्स के स्टाल लगाकर बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ बुद्धि से भी जोड़ने एवं विज्ञान के स्टॉल लगाकर शिक्षा का माध्यम एवं चेतना जगाने का भी कार्य किया है उसको पढ़ाई का एक माध्यम भी बनाया मेले में मुख्य अतिथि के रूम में डी आई ओ एस जिला विद्यालय निरीक्षक
माननीय राजेश श्रीवास् मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी स्टालों पर जाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाने का कार्य किया और हर बच्चे से उन्होंने स्टॉल पर क्या लगाया है इसकी क्या क्रिया है वह सब समझने का और उनको आगे बताने का भी कार्य किया
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास् ने कहा की मेला खेलकूद प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता यह सभी बच्चों के दिमाग को डेवलप करने के लिए एक साधन है बच्चा खेल-खेल में बहुत कुछ सीखता है और कॉलेज के बच्चों ने जिस तरह के स्टाल लगाए हैं बहुत ही सराहनीय है इंसान कई बार पढ़ने के बाद भी उसको समझ नहीं पता मगर खेल खेल के रूप में खेला गया हो तो जल्दी समझ जाता है राजेश श्रीवास पूरे मेले का भ्रमण करके बच्चों का हौसला बढ़ाने का कार्य किया और उनके द्वारा फर्स्ट सेकंड थर्ड प्राइस भी निकाला गया फर्स्ट प्राइज पल्लवी 10th ए सेकंड प्राइस रजनी थर्ड प्राइस चंचल 9th ए बच्चों में लकी ड्रा की इंतजार रही किसका प्राइस निकलेगा
प्ले ग्राउंड में खाने के स्टॉल लगे थे जहां बच्चों ने बहुत इंजॉय किया
: मेले में नंदी फाउंडेशन द्वारा बच्चों को डिजिटल सकील एजुकेशन देने का कार्य किया साथ-साथ बच्चों को 56 बच्चों को लंच बॉक्स और 85 बच्चों को बैग और 85 बच्चों को स्मृति चिन्ह देने का कार्य किया कॉलेज ने नंदी फाउंडेशन के अधिकारियों को सम्मानित किया
मनजीत सिंह ने कहा कि हर साल 26 दिसंबर को इसी तरह मेले का आयोजन कर एक रैली निकालने का भी कार्य किया जाएगा रैली के माध्यम से भी गुरु गोविंद सिंह जी के साहिब जादौ की शहादत के बारे में आम जन को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा आज भी प्रदर्शनी के माध्यम से भी बच्चों को इतिहास की जानकारी देने का कार्य किया गया कॉलेज के स्टाफ ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया कॉलेज के अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह ने मेले का उद्घाटन किया कार्यक्रम में कॉलेज के प्रबंधक गुरजीत सिंह हंसपाल कोषाध्यक्ष हरप्रीत सिंह जग्गी एवं प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना रस्तोगी सभी सम्मानित स्टाफ की उपस्थिति रही
0 टिप्पणियाँ