Ghaziabad : महानगर मे लगातार हो रही चोरी की घटनाओ के कारण आज व्यापार मंडल द्वारा टीवीएस शोरूम मेरठ रोड इंडस्ट्रीयल एरिया डीपीएस गाजियाबाद स्कुल के बराबर मे घटनास्थल पर धरना दिया गया दिनांक 19-20 दिसंबर की रात करीब 2:50 लाख रूपए नगद चोरी कर लिए थे मे कल दिनांक 24-25 की रात को भी एकबार फिर चोरी की कोशिश करी सिक्योरिटी गार्ड की मुस्तैदी के कारण नुकसान होने से बच गया है
बदमाश धमकी देते हुए फरार हो गये अभीतक पुलिस की तरफ से कोई संतोषजनक कार्रवाई नही की जा रही है घटनास्थल के व्यापारियो मे बहुत रोष होने के कारण धरना दिया गया एसीपी नन्दग्राम,थानाध्यक्ष सिहानी गेट विनेश कुमार सिंह आदी अपनी टीम के साथ धरनास्थल पर आये ACP नन्दग्राम रवि कुमार सिंह ने घटना खोलने के लिए समय देने का अनुरोध किया गया जिसपर जिलाध्यक्ष युवा धनेश सिंघल जी ने चार दिन के अंदर अपराधियो को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की जिसे ACP नन्दग्राम के आश्वासन पर चार दिन का समय संगठन द्वारा दिया गया है चार दिन मे घटना नही खुलने पर पुनः आदोलन किया जायेगा धरने पर धनेश सिघंल जिलाध्यक्ष युवा उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल गाजियाबाद,कोषाध्यक्ष विश्वजीत वर्मा,उपाध्यक्ष चन्द्रपाल सक्सैना,उपाध्यक्ष वरूण अग्रवाल,उपाध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल,मंत्री मनोज जैन,विक्की दयाल जिला मंत्री, कार्यकारिणी सदस्य अमित,प्रवीण,वरिष्ठ मंत्री अंकुर गोयल,रतन अग्रवाल पैट्रोल पम्प वाले पीडीत प्रमोद गर्ग जी आदी सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ