Hot Posts

6/recent/ticker-posts

स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति करण योजनांतर्गत युवाओं मे तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन का वितरण किया हुआ

Ghaziabad : स्मार्टफोन  योजना द्वारा राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स  कॉलेज के प्रांगण में  स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति करण योजनांतर्गत युवाओं मे तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन का वितरण किया गयाl कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ स्वागत गान से हुआl कार्यक्रम में मुख्य अतिथि,माननीय श्री असीम अरुण जी ( राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण विभाग,उत्तर प्रदेश), विशिष्ट अतिथि महापौर सुनीता दयाल जी ( गाजियाबाद),समाज कल्याण विभाग के सभी सम्मानित सदस्य,महाविद्यालय के अध्यक्ष( भूतपूर्व विधायक ) श्री कृष्णवीर सिंह सिरोही, प्रबंधन कार्यकारिणी सदस्यों में श्रीमती पवन आनंद, श्री विनय कक्कड़, श्री एम. एल. खन्ना,आदि उपस्थित रहे l
 मुख्य अतिथि माननीय श्री असीम अरुण जी तथा श्रीमती सुनीता दयाल जी के कर कमलों द्वारा कॉलेज के सभी विभागो ( बीएड,बीएससी( बायो/ मैथ ),बीएससी होम साइंस,  बीकॉम, बीसीए) के स्नातक अंतिम वर्ष की छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया l योगी सरकार ने युवाओं के शिक्षा के स्तर को आधुनिक तकनीकी के माध्यम से सशक्त करने हेतु  इस योजना का आरंभ किया l l स्मार्टफोन पाकर छात्राओ के चेहरे खिल उठे हुए lछात्राओं ने माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश सरकार एवं महाविद्यालय का आभार व्यक्त किया  l साथ ही शिक्षा के स्तर को डिजिटलकरण करने का जो उद्देश्य वर्तमान सरकार का है छात्रों ने उसे पूर्ण करने की भी प्रतिज्ञा  ली l
      प्रस्तुत कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्य डॉ. नीतू चावला ने अपने व्याख्यान में कहा,कि स्मार्टफोन के द्वारा छात्रों के भविष्य निर्माण की बहुत सी बाधाएं दूर हो जाएगी l  कार्यक्रम में कॉलेज रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना व संयोजिका गीतांजलि खुराना भी मौजूद रही lमंच का संचालन श्रीमती प्रीति वासवानी और श्रीमती नेहा महेश्वरी द्वारा किया गया।महाविद्यालय के समस्त अध्यापकों का सहयोग रहा ।प्रेस विज्ञप्ति डॉ ज्योति सिंह(विभागाध्यक्ष। ,गणित )एवं डॉ आंचल कुमारी(हिंदी विभाग)द्वारा दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ