Ghaziabad : एच आर आई टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स मे बीबीए, बीसीए,बी कॉम,ऍम सी ए,एवम एल एल बी के छात्र, छात्राओं द्वारा फ्रेशर एव फेयरवेल पार्टी (पलाश 2023 ) का सामूहिक आयोजन किया गया।दितीये वर्ष के विधार्थियो ने प्रथम वर्ष के विधार्थियो को तिलक लगा कर स्वागत किया एवम जूनियर ने सीनियर विधार्थियो को फूल भेट कर स्वागत किया। विधार्थियो ने साथ बिताये पलो को यादगार बनाने के लिए कई उत्कृष्ठ प्रस्तुतिया प्रस्तुत की तथा नये छात्रों का स्वागत किया |
रंगारंग कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के चैयरमेन डॉ अनिल अग्रवाल (सांसद- राज्य सभा), वाइस चैयरमेन श्री अंजुल अग्रवाल , डायरेक्टर जनरल डॉ वी के जैन, ग्रुप डायरेक्टर डॉ एन के शर्मा एवं निदेशक डॉ निर्दोष अग्रवाल इत्यादि ने दीप प्रज्वलित कर किया। विधार्थियो ने सांस्कृतिक नृत्य ,गायन प्रस्तुत किया तथा भारतीय संस्कृति के रंगो की छटा चारो तरफ बिखेरी ।
जन्नत का टुकड़ा…….. , मेरा सोनिया……….. , कंगना………., ख्वाब ऐसे देखे…………, ढोलना……………. आदि गानो पर छात्र छात्राओं ने जमकर लुफ्त उठाया I
विदाई समाहरोह मे मिस फेयरवेल प्रिया प्रसाद (बीबीए), पूजा पांचाल (बीसीए), प्रियांशी रावत ( बी कॉम), वैष्णवी (एल एल बी), दीपांशी (ऍम सी ए) , एवम मिस्टर फेयरवेल यश चौधरी (बीबीए), कान्हा (बीसीए), उज्जवल (एल एल बी), पंकज (ऍम सी ए) चुने गए I
फ्रेशर समाहरोह मे मिस फ्रेशर श्रेया द्विवेदी (बीबीए), सोनम (बीसीए), माहि कश्यप (बी कॉम), दीपांशी (ऍम सी ए), शालिनी (एल एल बी), तथा मिस्टर फ्रेशर अमन (बीबीए), यश कुमार (बीसीए), वैभव शर्मा (बी कॉम), मोहित (एल एल बी) चुने गए।
| डॉ अनिल अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के कार्य क्रम से छात्रों मे सदभावना तथा एक साथ काम करने की प्रेरणा मिलती है तथा सभी विधार्थियो के उज्जवल भविष्य की कामना की एव सभी को आशिर्वचन दिया | इस अवसर पर संस्था के निदेशक डॉ निर्दोष अग्रवाल ने समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम मे भाग लेने वाले प्रतिभागियो की सराहना की इस अवसर पर श्री राजकुमार तेवतिया , सचिन कौशिक, धर्मेंद्र कुमार , अलका बंसल , डॉ हरीश तालूजा, डॉ उमेश कुमार सिंह, डॉ नवनीत शर्मा, डॉ अनिल त्यागी, डॉ एमके जैन, शबनम जैदी, डॉ पूजा अरोरा,फैजल खान , वासुदेव शर्मा, दीपक कुमार, रवि शंकर श्रीवास्तव, सोनू कुमार, रवि कुमार, विकास कुमार, राहुल कुमार, पूजा चौधरी, प्रियंका त्यागी, अंजली गुप्ता, कुमारी पूजा, मानसी, प्रीति गोंड, कीर्ति , सुरभि त्यागी, आकांशा त्यागी, भावना चौधरी, एकता झा, हेमलता, सोनिका शर्मा, कामिनी शर्मा आदि उपस्थित रहे I
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूजा चौधरी ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे अतुल भूषण (प्रशासनिक अधिकारी ) का मुख्य योगदान रहा |
0 टिप्पणियाँ