Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलेज में प्रोस्थोडॉन्टिस्ट दिवस मनाया गया

Ghaziabad : आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलेज, मुरादनगर, गाजियाबाद के प्रोस्थोडोंटिक्स विभाग ने प्रोस्थोडॉन्टिस्ट दिवस मनाया। इंडियन प्रोस्थोडॉन्टिक सोसाइटी द्वारा समाज में प्रोस्थोडॉन्टिक्स की विशेषताओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिये हर साल 22 जनवरी को प्रोस्थोडोंटिक्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह प्रत्येक वर्ष देशभर में इस दिन को ‘‘प्राउड टू बी प्रोस्थोडॉन्टिस्ट‘‘ टैगलाइन के साथ मनाया जाता है।  

कार्यक्रम के दौरान संस्थान के बी0डी0एस0 एवं एम0डी0एस0 के विद्यार्थियों के लिये विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी जैसेः स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता, वीडियो रील प्रतियोगिता, सेल्फी प्रतियोगिता और कास्ट पेंटिंग प्रतियोगिता। जिसमें सभी छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।  
इसके साथ ही विभाग द्वारा पूरे सप्ताह मरीजों के लिए जागरूकता स्वास्थ्य वार्ता आयोजित की गयी। मरीजों को समाज में प्रोस्थोडॉन्टिस्ट की भूमिका के बारे में जागरूक किया गया और इसके बाद रोगियों के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र भी आयोजित किया गया, जहां उनके द्वारा अनुभव की गयी दंत समस्याओं के बारे में उनके प्रश्नों का समाधान किया गया। मरीजों ने विशेषज्ञ के बारे में शिक्षित करने की इस पहल की सराहना की।

इसके बाद विभाग की फैकल्टी और एम0डी0एस0 के छात्रों ने दुहाई, गाजियाबाद में वृद्धाश्रम के निवासियों का दौरा किया और उन्हें प्रोस्थोडॉन्टिस्ट की भूमिका के बारे में जागरूक किया। निवासियों को मिठाई और स्नैक्स वितरित करने के बाद एक जागरूकता स्वास्थ्य वार्ता भी की गयी।

कार्यक्रम का समापन प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों और विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पिछले वर्ष विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर-प्रिंसिपल, डॉ0 देवी चरण शेट्टी के साथ-साथ सभी दंत विभागों के एच0ओ0डी0 एवं प्रोफेसर उपस्थित रहें।

अंत में इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों ने आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ0 आर0पी0 चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ