Ghaziabad : श्री धार्मिक रामलीला समिति कविनगर की एक बैठक समिति के अध्यक्ष श्री ललित जायसवाल जी के सनिध में रामलीला मैदान कविनगर कार्यालय पर सम्पन्न हुई।जिसमें 22 जनवरी 2024 को अयोध्या धाम में श्री रामलला के मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष मे श्री धार्मिक रामलीला समिति कविनगर द्वारा किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी।
जिसमें समिति के उपस्थित सभी सदस्यों व समिति के अध्यक्ष श्री ललित जायसवाल द्वारा सभी कार्यक्रमों को तय करते समय उनकी व्यवस्थाओं व उनके क्रियान्वयन पर गहन चिंतन , मनन किया गया।
तत्पश्चात् समिति अध्यक्ष श्री ललित जायसवाल द्वारा निम्न कार्यक्रमों की घोषणा की गई।
*17 जनवरी 2024* से कविनगर रामलीला मैदान के चारो गेटो,फुव्वारे एवं पूरे मैदान मे विशेष प्रकाश की व्यव्स्था की जायेगी।
*21 जनवरी रविवार 2024* को सुंदर कांड का पाठ एवं श्री राम भजन दोपहर 2:30 बजे से मैदान के मुख्य गेट पर।
सायं 5:30 बजे राम लला की आरती एवं प्रसाद / भंडारा रामलीला मैदान कविनगर पर ।
*22 जनवरी सोमवार 2024*
अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण LED पर प्रातः 11:00 बजे से दिखाया जायेगा।
भव्य शोभा यात्रा दोपहर 2:30 बजे से रामलीला मैदान कविनगर से प्रारंभ होकर कविनगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए रामलीला मैदान में ही संपन्न होगी ।
राम भक्तों द्वारा श्री राम दीपों का प्रज्ज्वलन सायं 6:00 बजे से और उसके पश्चात भव्य आतिशबाजी का आयोजन सायं 7:00 बजे से विशेष आकर्षण भी कविनगर रामलीला मैदान पर रहेगा ।
इस मौक़े पर समिति के विवेक मित्तल , तरुण चौटानी ,नवेन्दु सक्सेना , आनंद गर्ग , अजय गुप्ता , विपुल शर्मा , मुकेश सिंघल , राजकुमार सिंघल , दिवाकर सिंघल , डी० पी० कौशिक , रामलाल आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ