राहुल प्रधान ने पार्टी की बैठक से पहले संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘ ‘इंडिया’ गठबंधन कहीं नहीं है। यह ‘भानुमती का कुनबा’ जैसा है जहां हर कोई प्रधानमंत्री बनना चाहता है। यह परिवारवादी, भ्रष्ट, हताश और निराश लोगों का एक समूह हैं। लोग न तो उन पर भरोसा करते हैं और न ही उन्हें मौका देना चाहते हैं।”
आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा करने और उसे अंतिम रूप देने के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बैठक होने वाली थी। नड्डा को खराब मौसम के कारण जम्मू का एक दिवसीय दौरा अंतिम समय में रद्द करना पड़ा। हालांकि, उनके वर्चुअल रूप से बैठक की अध्यक्षता करने की संभावना है।
श्री प्रधान ने कहा,”ममता बनर्जी कांग्रेस को कोई सीट देने के लिए तैयार नहीं हैं। इसके साथ ही बनर्जी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे, नीतीश कुमार, अखिलेश यादव, एम. के. स्टालिन… सभी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा,”यह(‘इंडिया’ गठबंधन) पहले से ही अव्यवस्थित है और इसके सदस्यों द्वारा इसे त्यागा जा रहा है। लोग एक कमजोर प्रधानमंत्री नहीं चाहते हैं बल्कि वे एक मजबूत प्रधानमंत्री और एक निर्णायक सरकार चाहते हैं जो केवल मोदी ही दे सकते हैं।”
0 टिप्पणियाँ