Ghaziabad : उभरती हुयी तीरंदाज और आईटीएस डेन्टल कॉलेज, गाजियाबाद की एक अत्यंत प्रतिभाषाली बीडीएस पाठ्यक्रम की तृतीय वर्ष की छात्रा संचिता तिवारी को 44वीं दिल्ली स्टेट तीरंदाजी चैंपियनशिप द्वारा दिनांक 23 जनवरी से 28 जनवरी, 2024, जो कि यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, दिल्ली में आयोजित हुई व्यक्तिगत एंव मिक्स टीम स्पर्धा तीरंदाजी श्रेणी प्रतियोगिता में उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये संचिता तिवारी को 2 कांस्य पदक जीतकर अपना एवं कॉलेज का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता की तीरंदाजी श्रेणी में दिल्ली राज्य में विभिन्न प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर संचिता ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ आर पी चड्ढा के प्रोत्साहन की सराहना करते हुए कहा कि डॉ आर पी चड्ढा ने हमेशा से मुझे बीडीएस की पढ़ाई के साथ-साथ तीरंदाजी प्रतियोगिताओं के लिये निरंतर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है और वह हमेशा मुझे खेल के लिए अपना पूर्ण सहयोग देते है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आईटीएस परिवार के निरंतर समर्थन और सहयोग से में एक दिन भविष्य में ओलंपिक खेलों में भारत के लिए स्वर्ण पदक लाउंगी।
आईटीएस परिवार के लिए यह गौरव की बात है कि संचिता तिवारी जैसी सम्मानित छात्रा ने आईटीएस के बीडीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया।
इस गौरवान्वित उपलब्धि के लिए आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ आर पी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा एवं संस्थान के डायरेक्टर-प्रिंसिपल, डॉ देवी चरण शेट्टी ने संचिता तिवारी को अपनी शुभकामनाएँ दी और छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 टिप्पणियाँ