Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलेज द्वारा मिनिमल कॉम्पेटेन्सी परीक्षा का आयोजन

Ghaziabad : आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलेज, के पीडीऐट्रिक एण्ड प्रिवेंटिव डेन्टिस्ट्री विभाग द्वारा ‘‘नाइट्रस ऑक्साइड-ऑक्सीजन इनहेलेशन सेडेशन‘‘ पर मिनिमल कॉम्पेटेन्सी एग्ज़ाम आयोजित किया गया। इस परीक्षा के लिये डॉ सुखदीप सिंह, प्रोफेसर एंड एचओडी, पीडीऐट्रिक एण्ड प्रिवेंटिव डेन्टिस्ट्री विभाग, स्कूल ऑफ डेन्टल साइंसेज, शारदा विष्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा को आमंत्रित किया गया। डॉ0 सुखदीप को इस क्षेत्र में 28 वर्षो के अधिक का अनुभव प्राप्त है।  
कार्यक्रम के दौरान डॉ0 सुखदीप ने एम0डी0एस0 तृतीय वर्ष के 6 विद्यार्थी जो अपनी आगामी एम0डी0एस पाठ्यक्रम की परीक्षा देने वाले है उनका ‘‘नाइट्रस ऑक्साइड-ऑक्सीजन इनहेलेशन सेडेशन‘‘ के बारे में थियोरी और क्लीनिकल ज्ञान का मूल्यांकन किया। संस्थान का पीडीऐट्रिक एण्ड प्रिवेंटिव डेन्टिस्ट्री विभाग पूरे उत्तर भारत में ऐसी योग्यता परीक्षाओं के आयोजन करने मे सक्षम है जो एम0डी0एस0 विद्यार्थियों के करियर को बढ़ावा देगा। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को ‘‘नाइट्रस ऑक्साइड-ऑक्सीजन इनहेलेशन सेडेशन‘‘ के अन्तर्गत अकेले ही सेडेशन के तहत केस करने का बहुत आत्मविश्वास मिला।  
आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलेज, गाजियाबाद का उद्देश्य अपने छात्रों को सर्वश्रेष्ठ एकेडमिक और क्लीनिकल प्रदर्शन एवं सुविधाएं प्रदान करना है। इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिये सभी ने आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ0 आर0पी0 चड्ढा, वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा और सेक्रेट्री, श्री बी0के0 अरोड़ा तथा संस्थान के डायरेक्टर-प्रिंसिपल, डॉ0 देवी चरण शेट्टी को धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ