Ghaziabad : इस मौके पर कॉलेज के अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह ने अपने प्यारे बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा आपको आगे पढ़ने और बढ़ने के लिए पार्टी दी जा रही है
आपसे हमारा रिश्ता तब जुड़ा जब आप इस कॉलेज में पढ़ने के लिए आए यह रिश्ता हमारा आपसे हमेशा जुड़ा रहेगा आप हमारे दिल में थे आज भी हैं और आगे भी रहेंगे आपके कॉलेज से जाने के बाद रिश्ता टूटेगा नहीं मजबूत होगा
आपका शुभचिंतक बन हम हमेशा आपके राह पर फूलों की कामना करते हैं
और आपसे भी उम्मीद करते हैं आप अच्छे बच्चे बनना बच्चों आपकी अच्छी जिंदगी के लिए हमारा आशीर्वाद हमेशा आपके साथ है हमारी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ रहेगी प्यारे बच्चों जिंदगी में मां-बाप सम्मानित टीचर द्वारा शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ना
12वीं कक्षा में जो बच्चे हमेशा पढ़ने में और खेल में भजन कीर्तन में ऑलराउंडर रहे हैं उनको सम्मानित किया गया 12वीं कक्षा ए की अलका बी की पूजा सी की लक्षिता फिफ्थ क्लास के परिनिधि
हालात कैसे भी आ जाएं हालातो से कभी घबराना नहीं
जो संघर्ष की राह अपनाते हैं मंजिल उनका इंतजार करती है
प्यारे बच्चों से कहा
कभी कोई करे ना तुम्हारी शिकायत मुझसे आकर
बस इतना डर भी अपने जहन में रखना चाहिए
जिंदगी के हर मोड़ पर खड़ा हूं तुम्हारी लिए खुशियां मांगता हूं
बस इतना ध्यान रखना कभी कसूर तुम्हारा ना होना चाहिए
फेयरवेल पार्टी का रिबन काटकर कॉलेज के अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह उद्घाटन किया कॉलेज के प्रबंधक गुरजीत सिंह हंसपाल कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना रस्तोगी ने सभी बच्चों के अच्छे भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया कॉलेज के सभी स्टाफ ने बच्चों को हमेशा सहयोग करने का वायदा किया जिंदगी में आगे बढ़ाने की शुभकामनाएं दी
बच्चों ने फेयरवेल पर बहुत ही अच्छे से मनोरंजन किया
0 टिप्पणियाँ