Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने 15% फीस वापसी के आदेश की अवेहलना पर सौपा ज्ञापन

जिले के लाखो पेरेंट्स की 15% फीस वापस कराये जिलाधिकारी -- जीपीए


गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने एक बार फिर 15% फीस वापसी के मुद्दे को उठाते हुये जिलाधिकारी के नाम एसीएम चंद्रेश कुमार को ज्ञापन देकर शिक्षा सत्र समाप्त होने से पहले 15 प्रतिशत फीस वापसी की गुहार लगाई है गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी और नरेश कुमार ने बताया कि माननीय न्यायालय द्वारा 6 जनवरी 2023 को प्रदेश के समस्त निजी स्कूलों को कोरोना काल में शिक्षा सत्र 2020-21 की 15% फीस वापस करने का आदेश दिया था लेकिन आदेश को आये एक साल से ज्यादा बीत जाने के बाद भी निजी स्कूलों द्वारा अभिभावको की फीस वापस अथवा समायोजित नही की गई है इतना ही माननीय उच्च न्यायालय भी 15% फीस वापसी के आदेश पर अपनी मोहर लगा चुका है उसके बाद भी शिक्षा अधिकारी और जिला प्रशासन पेरेंट्स की फीस वापस कराने के लिए तैयार नही है कुछ गिने चुने स्कूलो ने 15 प्रतिशत फीस समायोजित की है लेकिन अधिकतर स्कूलो का आज भी कहना है कि उनके पास कोई आदेश नही आया है और कुछ स्कूल ये कहने में भी संकोच नही करते कि इस आदेश पर सुप्रीम कोर्ट का स्टे है जबकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा 15 प्रतिशत फीस वापसी पर मोहर लगा दी है यह सरासर सरकार और शिक्षाधिकारियों की नाकामी है कि वो एक साल बीत जाने के बाद भी पेरेंट्स की फीस वापस नही करा पाए लेकिन जब तक निजी स्कूलों द्वारा अभिभावको की 15 प्रतिशत फीस वापस नही की जाती है तब तक हमारा सघर्ष जारी रहेगा । हमे नये जिलाधिकारी से उम्मीद है कि वो हमारे ज्ञापन का सज्ञान लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक पर सख्ती दिखा शिक्षा सत्र समाप्त होने से पहले जिले के लाखों अभिभावको की 15% फीस वापस कराएंगे । इस मौके पर नवीन राठौर , राजू सैफ़ी , धर्मेन्द्र यादव , सौरभ त्यागी , सुमित त्यागी , पवन शर्मा , हरिओम गौतम , नरेश कुमार , विवेक त्यागी आदि शामिल रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ