Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सरदार मनजीत सिंह को नामधारी समाज के सद्गुरु सच्चे पादशाह उदय सिंह जी द्वारा शाल और माला देकर सम्मानित किया

गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार मनजीत सिंह को नामधारी समाज के सद्गुरु सच्चे पादशाह उदय सिंह जी द्वारा शाल और माला देकर सम्मानित किया
मनजीत सिंह सतगुरु राम सिंह जी के प्रकाश पर्व पर उपस्थित होकर एक धार्मिक प्रोग्राम में सतगुरु बाबा राम सिंह जी के बारे में कहा कि सन 1857 में अंग्रेजों के खिलाफ पंजाब की धरती से आजादी की लड़ाई छेड़ने वाले बाबा सतगुरु राम सिंह जी शुरुआत की बाबा राम सिंह जी ने अंग्रेजी हुकूमत के सभी जन विरोधी कानून को मानने से मना कर दिया आजादी की लड़ाई में बहुत बड़ा योगदान सतगुरु राम सिंह जी का रहा शहादतें देने में भी नामधारी समाज पीछे नहीं रहा एक मोर्चे में एक साथ लगभग 70 नामधारी समाज के नौजवानों ने तोप के गोलों के आगे खड़े होकर शहादत दी
सतगुरु बाबा राम सिंह जी ने शादी ब्याहों पर ज्यादा खर्च ना करते हुए सवा रुपए में शादी करने का नियम लागू किया सरकार ने भी सद्गुरु बाबा राम सिंह जी के नाम से ₹200 का सिक्का जारी किया
सतगुरु उदय सिंह जी की मौजूदगी में गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान मनजीत सिंह ने सतगुरु जी की शान में शब्दों द्वारा सद्गुरु जी का सत्कार किया 
सतगुरु जी ने मंजीत सिंह को शॉल और माला देकर सम्मानित किया
प्रोग्राम में सैकड़ो संगत मौजूद रही
कार्यक्रम का संचालन सुबा जगतार सिंह भट्टी ने किया


 : माना अकाल पूरख की जोत बार-बार जन्म लेकर आती है
 तभी तो हम उन्हें गुरु सतगुरु सच्चे पादशाह पीर देवी देवता कहकर पुकारते हैं
बरसों की आस रही है आपसे मुलाकात होगी इसी आस के सहारे रहे
अब फिक्र नहीं जिंदगी की इसी मुलाकात के सहारे जी जाएंगे

सरदार मनजीत सिंह प्रधान गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ