Ghaziabad : आईटीएस डेन्टल कॉलेज के ऑर्थोडोन्टिक्स विभाग द्वारा इन- हाउस अलाइनर लैब की शुरूआत की गयी। इस लैब के द्वारा मरीजों के टेढे़-मेढ़े दांतों का उपचार नवीन तकनीक से बिना तारों के द्वारा किया जायेगा। इसके साथ ही संस्थान में आने वाले ऑर्थोडोन्टिक्स विभाग के मरीजो को इस सुविधा का पूर्ण लाभ दिया जायेगा।
बाहर लाइनर्स का उपचार अत्यन्त महंगा होता है वहीं यह उपचार आईटीएस संस्थान द्वारा मरीजों को न्यूनतम दरों पर दिया जायेगा। अलाइनर्स एक नवीन और अग्रिम तकनीक है, पुरानी तकनीकों (ब्रेसिस) के मुकाबले इसके कई फायदे है जैसे खाने में प्रतिबद्धता नहीं होती, तारों की तरह चुभन एवं छाले होने की समस्या नहीं होती, इसमें दर्द कम होता है, ब्रेसिस के मुकाबले बहुत कम दिखते है, दांतों को सीधा करने का पूर्ण इलाज कम्प्यूटर द्वारा तय किया जाता है।
आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ0 आर0पी0 चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा का उद्देश्य हमेशा से अपने मरीजों को बेहतर एवं उच्चतम सुविधाएं प्रदान करना है।
0 टिप्पणियाँ