गाजियाबाद : घनश्याम मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल ने अग्रसेन भवन में वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया जिसमें मुख्यातिथि अशोक खंडेलवाल एवं हामिद खान, रणजीत और पार्षद भूपेंदर उपाध्याय रहे ।
भूपेंदर उपाध्याय ने सभी उपस्थित विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय प्रबंधक सचिन कुमार सक्सेना ने सभी उपस्थित अतिथियों को फूल तथा स्मृति चिह्णदेकर उनका स्वागत किया । छोटे छोटे बच्चों ने बड़े बड़े संदेश देने वालेकार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें कक्षा 5 के विद्यार्थी विनायक चार्वीी,सोनाक्षी,अनुश्री,लक्ष्य,परिधि, कशिश, तान्या ने ISRO पर बहुत सुंदर आश्चर्यजनक प्रस्तुति दी इस कार्यक्रम का नाम था अभिनंदन।
कार्यक्रम में विभिन्न रस का समागम था । कक्षा 3 के विद्यार्थी अदिति ,आदर्श ,साक्षी ,प्रणव ,वेदांश , दिव्यांश, साक्षी, अन्वी ,और आरव ने बाल मज़दूरी पर सुंदर प्रस्तुति दी। सत्र 2023 - 24 में जिन विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीत
हासिल की उनको पुरस्कृत किया। तथा अन्वी कक्षा 2 में 90% से अधिक अंक प्राप्त किए उन्हें छात्रवृत्ति दी गई विद्यालय की कक्षा 5 के विद्यार्थी जिन्होंने ताइक्वांडो में राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में पहुँच कर विद्यालय का नाम रोशन किया , उनके अभिभावक को भी सम्मानित किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या शालिनी ने अपने सभी सहकर्मी निशी ,अंजलि ,सविता पूजा ,अर्चना ,रिया ,प्रीति ,विधि तथा मोनिका को उनके कठिन परिश्रम के लिया सम्मानित किया । कार्यक्रम में पहुंचे सभी अभिभावकों का अभिनंदन किया, वही कार्यक्रम में भाजपा दर्जा प्राप्त मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता नहीं पहुंंच पाए वहां पर उनका काफी इंतजार किया एवं पुलिस एसीपी भी कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके उनकी सीट खाली रहीं और मुख्य अतिथि के बगैर ही कार्यक्रम को धूमधाम से संपन्न हुआ
0 टिप्पणियाँ