गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा के आवाहन पर जीएसटी में सुधार एवं एमएसएमई व्यवस्था ठीक करने की बाबत प्रदेश के सभी जिलों के मुख्यालयो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम स्थानीय भाजपा जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिए गए। गाजियाबाद में यह जिम्मेदारी जिला अध्यक्ष प्रीतम लाल के नेतृत्व में राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल को ज्ञापन देकर निभाई गई।
ज्ञापन में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष व्यापारी नेता प्रीतम लाल ने आरोप लगाया है की जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों को 17- 18 व 18-19 वित्तीय वर्ष के नोटिस निरंतर भेजे जा रहे हैं । नोटिस प्राप्ति के बाद जैसे ही व्यापारी जीएसटी कार्यालय पहुंचता है उसको कर्मचारी से लेकर अधिकारी तरह-तरह से प्रताड़ित करना शुरू कर देते हैं। व्यापारी नेता प्रीतम लाल ने यह भी आरोप लगाया है कि विभाग द्वारा 4 वर्ष के बाद नोटिस जारी कर टैक्स के ऊपर 18% की दर से ब्याज चार-चार वर्ष का वसूला जा रहा है जो कि सरासर गलत है जिस वर्ष का नोटिस है उसका समाधान भी इस वर्ष में किया जाना चाहिए क्योंकि उसमें व्यापारी की कोई भी गलती नहीं होती यदि कोई अनियमितता है तो इस वित्तीय वर्ष की पेनल्टी वसूली जानी चाहिए साथ ही ब्याज दर भी 7% या 8% के दर से होनी चाहिए ।
ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष प्रीतम लाल , वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सतीश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष राकेश गोसाई जिला संयुक्त महामंत्री बी.एस.मनराल, जिला सचिव एस.के. शुक्ला, अमित गोयल नगर अध्यक्ष मोदीनगर, शहजाद चौधरी नगर अध्यक्ष मुरादनगर, दमयंती सिंह महिला अध्यक्ष मुरादनगर, कफील मलिक अध्यक्ष डासना , विकास अग्रवाल विधानसभा अध्यक्ष साहिबाबाद, निर्दोष खटाना, के .एन.डंगवाल, त्रिवेंद्र गुप्ता , समेत अनेक व्यापारी शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ