Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आईटीएस डेन्टल कॉलेज में राष्ट्रीय पेरियोडोंटिस्ट दिवस मनाया गया

Ghaziabad : आईटीएस डेन्टल कॉलेज, मुरादनगर, के पेरियोडॉन्टोलॉजी विभाग द्वारा दिनांक 23 फरवरी, 2024 को राष्ट्रीय पेरियोडोंटिस्ट दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान की डेन्टल ओपीडी में आने वाले सभी मरीजों को मौखिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया गया जिससे उन्हें अपने दांतों को स्वस्थ रखने में मदद मिलेगी। साथ ही यह दंत चिकित्सा के प्रति जागरूकता लाने का एक तरीका भी है ताकि लोग अपने दांतों की देखभाल करने के तरीके के बारे में अधिक जान सकें। इसके साथ ही सभी मरीजों को टूथपेस्ट और माउथवॉश के निःशुल्क सैंपल भी वितरित किये गये।

कार्यक्रम के दौरान संस्थान के बीडीएस एवं एमडीएस के विद्यार्थियों के लिये विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी जैसे ‘ओरल हेल्थ मैटर्स‘‘ विषय पर कोलाज मेकिंग का आयोजन किया गया। इसके अलावा ‘स्माईल-ए गेटवे टू हैप्पिनेस‘ विषय पर स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। इसके साथ ही छात्रों द्वारा मौखिक और पेरियोडोंटल स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए ‘से नो टू ब्लीडिंग गम्स‘ विषय पर वीडियो रील बनाई गयी।

कार्यक्रम के दौरान संस्थान के पेरियोडोन्टोलॉजी, ओरल सर्जरी और प्रोस्थोडोन्टिक्स विभाग के एमडीएस विद्यार्थियों के लिये ‘‘सर्वश्रेष्ठ क्लीनिकल केस प्रतियोगिता‘‘ आयोजित की गयी, जिसका उद्देष्य उन्नत पेरियोंटल और इम्प्लांट प्रक्रियाओं के लिये उनके क्लीनिकल कौशल को बेहतर बनाना था। इसके अलावा बीडीएस एवं एमडीएस के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जो मौखिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने पर केंद्रित था। अंत मे विजेताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
 
इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ क्लीनिकल उपचार के बारे में ज्ञान प्राप्त हुआ जिसके लिये सभी ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ आरपी चड्ढा, वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा, सेक्रेट्री, श्री भूषण कुमार अरोड़ा एवं कॉलेज के निदेशक-प्रधानाचार्य, डॉ देवी चरण शेट्टी को धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ