Ghaziabad : दिल्ली-मेरठ हाईवे स्थित आई0टी0एस0 इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एण्ड एलाईड साइंसेज ने समाज में महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 4 मार्च से 9 मार्च, 2024 तक अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, 2024 को बड़े उत्साह के साथ मनाया।
हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस लैंगिक समानता का संदेश फैलाने और एक बेहतर समाज बनाने के लिए मनाया जाता है। महिला दिवस मनाने का उद्देश्य एक ऐसी जगह बनाना है जहाँ कोई लैंगिक भेदभाव न हो। संयुक्त राष्ट्र (महिला) के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस-2024 का विषय ’’महिलाओं में निवेश प्रगति में तेजी लाना है। महिला दिवस की थीम को महिलाओं को शामिल महसूस कराकर, उन्हें अपनी वित्तीय स्थिति को ऊपर उठाने के लिए अधिक से अधिक अवसर देकर उचित ठहराया जा सकता है।
एक शिक्षित और आर्थिक रूप से स्वतंत्र महिला परिवार की बेहतरी में बहुत योगदान दे सकती है जिसके परिणामस्वरूप समाज का उत्थान होगा। उत्सव की शुरुआत एक फिजियोथेरेपी शिविर से हुई। फिजियोथेरेपी शिविर 4 मार्च से 9 मार्च, 2024 तक महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार लाने और उन्हें सामान्य महिला स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में जागरूक करने के लिए आयोजित किया गया था।
शिविर का आयोजन विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया था। शिविर के दौरान आई0टी0एस0 फिजियोथेरेपी ओपीडी में महिला रोगियों को निशुल्क परामर्श एवं इलाज में 50 प्रतिशत की छूट दी गई। बी0पी0टी0 चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों ने एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि कैसे एक महिला अपने दैनिक स्वास्थ्य मुददों की उपेक्षा करती है और फिजियोथेरेपी उपचार से उन्हें कितनी आसानी से लाभ मिल सकता है। 9 मार्च, 2024 को फिजियोथेरेपी विभाग की छात्राओं ने एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। आई0टी0एस0 इन्सट्ीटयूट ऑफ हेल्थ एण्ड एलाईड साईसेज के प्रिंसिपल, डॉ0 एम0 थंगराज ने महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाष डालते हुए दर्षकों को संबोधित किया। डॉ0 एम0 थंगराज ने छात्राओं, अध्यापिकाओं और महिला स्टाफ सदस्यों के लिए आई0टी0एस परिसर में प्रदान की जा रहीं सुविधाओं का भी उल्लेख किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ0 मधुरिका अग्रवाल थी। वे वर्तमान में बाल-रोग विशेषज्ञ के रूप में समाज की सेवा कर रही हैं। उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत काम किया है और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक कई प्रकाशन ’’द लेंसट’’ में प्रकाशित हुए है।आई0टी0एस0 इन्स्टिट्यूट ऑफ हेल्थ एण्ड एलाईड साइंसेज के सभी छात्रों एवं शिक्षकों ने श्री अर्पित चड्ढा वाईस-चेयरमैन आई0टी0एस दी-एजूकेशन ग्रुप को महिलाओं के लिए आई0टी0एस0 परिसर के अन्दर एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ