Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डी. ए. वी स्कूल के 15% फीस वापसी के निर्णय से पेरेंट्स में ख़ुशी की लहर

जिले के सभी स्कूल करे पेरेंट्स की 15% फीस वापस - जीपीए
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा कोरोना काल मे शिक्षा सत्र 2020-21 की 15% फीस वापसी के लिये पिछले एक साल से सघर्ष किया जा रहा है जो धीरे - धीरे रंग ला रहा है जिले के नामी डी. ए. वी पब्लिक स्कूल साहिबाबाद द्वारा 15 प्रतिशत फीस को आगामी शिक्षा सत्र में समायोजित करने का मैसेज पेरेंट्स को भेजा गया है जिसको लेकर पेरेंट्स ने खुशी जाहिर की है और गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद प्रेषित किया है डी. ए. वी स्कूल के अभिभावक सौरभ त्यागी ने बताया कि वो जीपीए के मार्गदर्शन में पिछले लंबे समय स्कूल से 15 प्रतिशत फीस वापसी की मांग कर रहे है लेकिन स्कूल द्वारा माननीय न्यायलय के आदेश को लेकर लगातार कुछ न कुछ बहाना बनाया जा रहा था जिसकी शिकायत हमने जनसुवाई पोर्टल पर भी की और हार नही मानी जिसके बाद हमने जीपीए द्वारा दिये गये माननीय सर्वोच न्यायलय के आदेश एवम अन्य आदेशो की कापी को लेकर स्कूल के प्रधानाचार्य से मुलाकात की तो उन्होंने 15% फीस नए शिक्षा सत्र में समायोजित करने पर सहमति दी है और मुझे इस 15% फीस वापसी के लिए स्कूल से मैसेज प्राप्त हो गया है जिसके लिये हम स्कूल प्रबंधन का तहे दिल से धन्यवाद करते है जीपीए की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने कहा कि हमारे प्रयास रंग ला रहे है अभी कल हमे पेरेंट्स द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बाल भारती पब्लिक स्कूल , बृज विहार द्वारा भी 15% फीस समायोजित करने का मैसेज भेजा गया है हम जिले के सभी स्कूलो से निवेदन करते है कि वो सभी पेरेंट्स की 15% फीस वापस करके माननीय न्यायालय के आदेश का पालन करे क्योकि 15% फीस वापसी पर पेरेंट्स का पूर्ण अधिकार है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ